‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 का शानदार आगाज हो चुका है। 24 अगस्त यानी सोमवार को सीनी टीवी पर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का प्रीमियर हुआ। हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 को अपना पहला करोड़पति मिलने वाला है। लेकिन आपको ये जानकर यह हैरानी होगी कि यह कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) दृष्टिहीन हैं। लेकिन इनके ज्ञान के आगे हर कोई फीका नजर आता है। सोनी टीवी ने इस प्रोमो से पता चलता है कि हिमानी ने 15 सवालों का जवाब देते हुए एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। इसके बाद वह शो का जैकपॉट प्रश्न खेल रही हैं, जो कि सात करोड़ का है।
हिमानी बुंदेला बनी पहली करोड़पति
हिमानी 16वें सवाल का जवाब देते हुए कह रही हैं कि ‘जय माता दी, लॉक कर दीजिए सर। अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।’ अब उनका जवाब सही होता है या नहीं, इसके लिए आपको शो का इंतजार करना होगा। मालूम हो कि यह एपिसोड 30-31 अगस्त की रात को प्रसारित होगा।
प्रोमो साझा करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने लिखा,
‘खुशमिजाजी से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन प्रतियोगी, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं। पर क्या वो दे पायेंगी 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब? जानने के लिए देखें कौन बनेगा करोड़पति, 30-31 अगस्त, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर। @अमिताभ बच्चन।”
शो में जाने का ये है नियम
बता दें कि कोरोना माहामारी की वजह से शो में सख्त रुप से सावधानियां बरती जा रही हैं। इसलिए शो में कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट में दूरियां बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन इस सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट्स को इस बात का मलाल है कि वह अमिताभ से गले तक नहीं लग पा रहे।
शो में जाने से पहले ही कंटेस्टेंट्स को अपने साथ 10-12 जोड़ी कपड़े लाने के लिए कहा जाता है। उन कपड़ो में से कौन से कपड़े पहनने हैं ये केबीसी की टीम तय करती है। लेकिन शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को ब्लैक और व्हाइट कपड़े पहनने की मनाही होती है।