इंसान को अगर बीमारियों से दूर रहना है तो उसे एक खुशनुमा जिंदगी जिनी होगी, खुशनुमा जिंदगी के लिए आपकों चाहिए कि आप हमेशा खुश रहें. आज हम आपकों खुश रहने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, वैसे तो खुश रहने के लिए आप टीवी देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं, लेकिन उससे भी आसान तरीका है, कि आप जोक्स पढ़े.
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही हिंदी जोक्स जो आपकों खुश रखने में मदद करेंगे, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कण्ट्रोल नहीं कर पायेंगे.
यहाँ देखिए वो मजेदार हिंदी जोक्स:
जोक्स 1:
लिप्स किस के बाद लड़की थक गई,
लड़के से पानी के लिए पूछा,
उसने बैग में से पानी का बोतल दिया,
लड़की ने पूछा पानी जूठा तो नहीं है ना, आज एकादशी है।
इसे कहते हैं एक्स्ट्रा संस्कार।
जोक्स 2:
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा-
नाकाम इश्क और मुकम्मल इश्क में क्या फर्क होता है….?
होनहार छात्र ने जवाब दिया-
नाकाम इश्क बेहतरीन शायरी करता है…..
गजल गाता है…. पहाड़ों में घूमता है….
उम्दा शराब पीता है….!
मुकम्मल इश्क सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले….
रास्ते में ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में….
दम तोड़ देता है….!!
जोक्स 3:
जोक्स 4:
पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पति से पूछा-
ये Complete और Finish में क्या अंतर है….?
पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो….
तुम्हारी लाइफ हो गई Complete और….
तुम मुझे मिल गई तो मेरी….
लाइफ हो गई Finish….!!
पति घर से फरार है….!!!
जोक्स 5:
इंटरव्यूअर- आप अपने लखपति होने के लिए….
सफलता का श्रेय किसे देंगे….?
लखपति- मैं अपनी सफलता का सब कुछ श्रेय….
अपनी बीवी को दूंगा….!
इंटरव्यू- वाह!…. धन्य है वह औरत….
अच्छा शादी से पहले आप क्या थे….?
लखपति- करोड़पति….!!
जोक्स 6:
जोक्स 7:
चिंटू- यार यह बीवियां जो है ना…..
आतंकवादियों से भी खतरनाक हैं….!
पप्पू- वो कैसे….?
चिंटू- आतंकवादियों को या तो पैसे चाहिए या…
आपकी जान…. पर इन्हें तो दोनों चाहिए…..!!
जोक्स 8:
सड़क के इस पार एक पंजाबी भाई की दुकान थी….
सड़क के उस पार एक बनिए का नया स्टोर खुला और….
साइन बोर्ड लगा कि मक्खन 100 रुपए….!
अगले दिन पंजाबी भाई की दुकान पर साइन बोर्ड था मक्खन 90 रूपए….
उसके अगले दिन बनिए के साइन बोर्ड पर मक्खन 80 रूपए….
इसी चक्कर के बिना पर और 2 दिन बाद बनिए के…..
साइन बोर्ड पर मक्खन 60 रूपए टंगा था….!
इस सिलसिले पर निगाह रखने वाले एक मित्र….
तब पंजाबी भाई के पास पहुंचे और समझाया…..
भाई वह बनिया बड़ी पैसे वाली पार्टी है…..
वह घटा खाकर भी लंबे समय तक अपना माल बेच सकते हैं…..
तुम उसके सामने ज्यादा समय तक टिक नहीं पाओगे….!
पंजाबी भाई ने मित्र को देखा….
उसकी तरफ झुके और राजदाराना लहजे में कहा-
प्राजी….. में ते मक्खन बेचदा ही नहीं…..!!
जोक्स 9:
बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।