हिंदी जोक्स : एक बार इंजीनियरिंग के सभी प्रोफेसर को एक प्लेन में बैठाया गया, फिर घोषणा हुई ये प्लेन आपके स्टूडेंट ने बनाई है.....

आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.

तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:

एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया

👉🏻वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .

👉🏻वो भी बीवी को बिना बताए : :

दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :

बीवी: मेरे बाल देखो…

मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,

घर की हालत देखो….

मैं अभी तक गाऊन में हूँ,

और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..

क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…

मुझसे बिना पूछे बोलो ? 😡😡

पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..

मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले……

 

पप्पू अपनी नौकरानी से प्यार करता था.

एक दिन वह चुपके से अपनी नौकरानी को किस कर रहा था.

पप्पू- तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो.

नौकरानी- झूठ मत बोलिए मालिक!

पप्पू- नहीं सच बोल रहा हूं.

नौकरानी- अच्छा, ड्राइवर तो बोल रहा था

कि मेमसाब ही ज्यादा सुंदर हैं.

पप्पू बेहोश…

 

भक्त : भगवान को बार बार फोन कर शिकायत कर रहा था……
हे भगवान…
ठंड बहुत लग रही है…
गर्मी कितनी है…
बरसात नही हो रही…
उमस बहुत है…
बारिश भयंकर है…
ग्राहकी नहीं चल रही है ….
बाजार मन्दा हे….

सहज रूप भगवान बोले : भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ…..

भक्त: नही नही प्रभु सब ठीक है और फ़ोन काट दिया।

पत्नी (पति से)- जी आपको याद है कि जब आप मुझे देखने

आऐ थे तब मैने किस रंग की साड़ी पहनी थी?

पति- पता नहीं

पत्नी- इसका मतलब कि आप मुझसे प्यार नहीं करते

पति- अरे ऐसी बात नहीं है…

जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है कि

ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस!

एक बार इंजीनियरिंग के सभी प्रोफेसर को एक प्लेन में बैठाया गया

फिर घोषणा हुई ये प्लेन आपके स्टूडेंट ने बनाई है

सभी प्रोफेसर जल्दी-जल्दी नीचे उतर गये

सिर्फ प्रिंसिपल ही प्लेन में बैठा रहा

लोगों ने पूछा- आपकों डर नहीं लगता?

प्रिंसिपल- मुझे पूरा विश्वास है ये स्टार्ट ही नहीं होगी

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सोशल मीडिया की कॉमेडी एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के खास मुद्दों पर रखे अपने विचार |

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट अगले 24 घंटो में इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश |

24 घंटे में आए 50 हजार के करीब नये मामले, इस राज्य में 13,132 लोगों की मौत |

रविवार इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, मेष राशि वालो को हो सकती है धन हानि |

एक बहन का दर्दनाक किस्सा जो नम कर देगा आपकी आंखें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *