Posted inक्रिकेट

हिंदी जोक्स: पत्नी सुबह-सुबह अपने पति से पूछती है, पत्नी- टोस्ट पर शहद लगा दूं…खाओगे?

हिंदी जोक्स: पत्नी सुबह-सुबह अपने पति से पूछती है, पत्नी- टोस्ट पर शहद लगा दूं…खाओगे?

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.

चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:

जोक्स 1:

छोटा बच्चा-  मम्मी 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है

मम्मी बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था….!!

मम्मी-  कहां है वो गरीब?

बच्चा- वो देखो, कब से बेचारा धूप में आइसक्रीम बेच रहा है

जोक्स 2:

पत्‍‌नी (पति से)- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

पति (पत्‍‌नी से)- क्यों?

पत्‍‌नी (पति से)- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?

पति (पत्‍‌नी से)- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,

ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे

शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.

जोक्स 3:

दुकानदार- बहन’ जी, आप हमेशा दुकान आते हो,

सारे गहने देखते हो मगर कभी ले नही जाते.

औरत- ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नही देते.

दुकानदार बेहोश…

जोक्स 4:

एक बार यमराज नरक के दौरे पर निकले.

उन्होंने देखा कि एक कोने में बहुत सी औरतें और पुरूष

आपस में हंसी मज़ाक कर रहे थे.

उन्होंने यमदूत को बुला कर पूछा, “ये कौन लोग हैं

जो नरक में भी इतना इन्जॉय कर हैं?”

यमदूत ने कहा, “ये टीचर्स हैं, जहां जाते हैं एजेस्ट हो जाते हैं.

कहते हैं बिलकुल स्कूल जैसा माहौल है”

जोक्स 5:

एक पठान छिलके के साथ ही केला खा रहा था.

ये देखकर एक आदमी ने कहा…

आदमी- छिलका तो उतार लो

पठान- ओये! छिलने की कोई ज़रूरत नहीं,

हमको पता है इसके अंदर क्या है!

जोक्स 6:

टीचर (छात्र से)- नालयक क्लास मे दिन भर लड़कियो

के साथ इतनी बातें क्यू करता है?

छात्र- सर मे ग़रीब हू! मेरे मोबाइल मे व्हाट्सऐप नहीं है

टीचर की आंखों में आंसू आ गए..

जोक्स 7:

बेटी (पिता से)- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं

और उसके साथ भाग रही हूं

पिता- अरे वाह, बहुत बढ़िया…

मेरे पैसे और समय दोनों बच जाएंगे

बेटी- पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं जो मम्मी आपके

लिए रख कर गई है

पापा बेहोश!

जोक्स 8:

पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था.

कुछ भी लिख नहीं रहा था.

टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

पप्पू- कुछ आ नहीं रहा

टीचर- कुछ तो आ रहा होगा?

पप्पू- हां

टीचर- क्या?

पप्पू- रोना…

जोक्स 9:

संता- और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ?

पप्पू- उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे

संता- तो…

पप्पू- तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो

उनको नहीं पता होंगे

जोक्स 10:

पत्नी सुबह-सुबह अपने पति से पूछती है…

पत्नी- टोस्ट पर शहद लगा दूं…खाओगे?

पति (स्टाइल मारते हुए)- नहीं..शहद मधुमक्खी के मुंह

से निकलता है और में किसी के मुंह से निकली हुई

चीज नहीं खाता..

पत्नी- ठीक है..तो फिर अंडा बना देती हूं!!

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

बिकरू कांड: चार्जशीट में पुलिस ने 4 महिलाओं को भी माना दोषी, घटना वाली रात किए थे ये गंदे काम |

IPL 2020: दिनेश कार्तिक को हटा इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की उठी मांग |

विवेक ओबेरॉय की ये 5 फिल्मे जो बॉलीवुड माफिया ने नहीं होने दी रिलीज |

अनिल अंबानी हुए कंगाल, वकील की फीस भरने के तक के नहीं है पैसे |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version