Posted inक्रिकेट

हिंदी जोक्स: एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया…Traffic Police : रूको औरत – मुझे जाने दो..

हिंदी जोक्स: एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया…Traffic Police : रूको औरत – मुझे जाने दो..

इंसान को अगर बीमारियों से दूर रहना है तो उसे एक खुशनुमा जिंदगी जिनी होगी, खुशनुमा जिंदगी के लिए आपकों चाहिए कि आप हमेशा खुश रहें. आज हम आपकों खुश रहने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, वैसे तो खुश रहने के लिए आप टीवी देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं, लेकिन उससे भी आसान तरीका है, कि आप जोक्स पढ़े.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही हिंदी जोक्स जो आपकों खुश रखने में मदद करेंगे, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कण्ट्रोल नहीं कर पायेंगे.

यहाँ देखिए वो मजेदार हिंदी जोक्स:

जोक्स 1:

गांव की एक लड़की घर से भाग गई

और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई.

पिता ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो?

लड़की: पतली पिन वाला चार्जर।

जोक्स 2:

पुलिस से बचने के लिए तीन चोर बोरियों में छिप गए…

पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं।

पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं।

दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं।

पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है।

तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आई,

फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आई

पांचवीं बार लात मारने ही वाला था,

तभी अंदर से पप्पू की आवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू।

जोक्स 3:

पप्पू और उसके दोस्त जुआ खेल रहे थे और अचानक पुलिस आ गई,

पुलिस को देख पप्पू भागा और उनकी गाड़ी में बैठ गया…

पुलिसवाला: तू अपने आप गाड़ी में क्यों बैठ गया?

पप्पू: पिछली बार जब मैं पकड़ा गया था तो सीट नहीं मिली थी और मुझे खड़े होकर ही जाना पड़ा था।

जोक्स 4:

कड़क मिजाज अनुशासन पसंद व्यक्ति छुट्टियों के दौरान घर आया,

घर आकर उसने एक भैंस खरीद ली।

जब भी वो भैंस को खोलता तो भैंस उसके हाथ से छूटकर भाग जाती,

ये सब व्यक्ति की पत्नी से देखा नहीं गया।

पत्नी बोली: सुनिए जी, इसे इतना नहीं मारिए, वरना ये दूध नहीं देगी!

व्यक्ति: अरे मुझे दूध नहीं चाहिए, डिसिप्लिन चाहिए…डिसिप्लिन

जोक्स 5:

टीचर: “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?

स्टूडेट: सर गदहा।

टीचर: “नालायक, गदहा कोई पंछी हैं।
तेरा बाप क्या करता है?

स्टूडेट: “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।

टीचर: “शाबाश….!!!! बेटा एकदम सही बताया…
लिखो बच्चो सबसे तेज उड़ने वाला पंछी गदहा!!!

जोक्स 6:

कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए किसी ना किसी को बनाया है…

कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं करली

पगला मिल ही नहीं रहा

सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी,

एक थी टॉपर जो % की थी रानी,

फिर …..फिर क्या ???

हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी।

जोक्स 7:

पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,

बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,

पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,

बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,

पप्पू-तो टॉर्च दिखा दूंगा,

बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?

पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?

पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा,

बॉस-वो क्यों ?

पप्पू -क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।

जोक्स 8:

एक खूबसूरत लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती थी और शाम को 5 बजे उतर जाती।

एमबीए करके पागल हो गई थी, खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी।

जोक्स 9:

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।

पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।

सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।

दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?

पहली लड़की:नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी

दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?

पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।

जोक्स 10:

टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”

इस मुहावरे का क्या मतलब है ?

पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी

एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और ख़ुशी को घर से निकाल दिया

अब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”

टीचर बेहोश

Exit mobile version