Posted inक्रिकेट

HINDI FUNNY JOKES: एक पार्टी में पत्नी पति से कहती है… पत्नी- देखो न जी, वह लड़का कब से मुझे घूर रहा है, पति…

Hindi Funny Jokes: एक पार्टी में पत्नी पति से कहती है… पत्नी- देखो न जी, वह लड़का कब से मुझे घूर रहा है, पति…

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.

चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:

JOKES 1:

एक बार संता को देखने के लिए लड़की वाले आये,

कुछ देर बातें करने के बाद लड़की के बाप ने,

संता से कुछ सवाल जवाब करने शुरू किये….

लड़की का बाप- क्या तुम नॉन वेज खाते हो….?

संता- जी हाँ….!

लड़की का बाप- शराब पीते हो…..?

संता- जी हाँ….!

लड़की का बाप- जुआ खेलते हो…..?

संता- हाँ….!

लड़की का बाप- अरे तुम में सब कुछ नेगेटिव ही है या कुछ पॉजिटिव भी है….?

संता- जी HIV पॉजिटिव है….!!

JOKES 2:

रिपोर्टर- ये देखिये इस रैली में 3 साल का बच्चा भी

मोदी मोदी चिल्ला रहा है…..!

बच्चे की माँ- चुप कर नाशपीटे,

वो गोदी गोदी चिल्ला रहा है…!!

JOKES 3:

JOKES 4:

बॉयफ्रेंड- व्हाट्सएप अपडेट कर लो…!

गर्लफ्रेंड- कैसे करते हैं….?

बॉयफ्रेंड- प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो…!

गर्लफ्रेंड- हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है,

जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं….??

JOKES 5:

एक व्यापारी एक शराबखाने में गया वह बार में बैठा और

उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया….!

पैग पीने के बाद उसने अपनी कमीज की जेब में देखा, और

उसने स्कॉच का एक और पैग मंगवाया….!

उसने इसे पीने के बाद फिर अपनी जेब में देखा और एक और स्कॉच का ऑर्डर किया….!

आखिर बार वाले ने पूछ ही लिया- “अरे दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो की

जब तुम ड्रिंक मँगा रहे हो, उससे पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?”

तो उस शराबी ने कहा- “मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूँ,

जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी, तब मैं समझूंगा की

अब घर जाने का समय हो गया है….!!”

JOKES 6:

JOKES 7:

एक दिन बंता को संता का पत्र मिला जिसमें लिखा था…..

प्रिय मित्र बंता, मैं बहुत मुसीबत में हूँ मुझे तुम्हारी मदद चाहिए,

मुझे 10000 रुपयों की जरुरत है 6 महीने में वापिस कर दूंगा….!

बंता, संता को पैसे नहीं देना चाहता था तो

वो कोई बहाना सोचने लगा की अब क्या बहाना बनाऊं…..?

बहुत सोचने के बाद उसे एक उपाय सुझा और बंता एक पत्र लिखने लगा…..

मेरे प्रिय मित्र संता, मुझे माफ़ करना! दुर्भाग्य से मुझे तुम्हारा वो पत्र नहीं मिला जिसमें

तुमने मुझे 10000 रूपए देने को कहा था….!!

JOKES 8:

छोटू- तेरे पापा कितने साल के है…?

मोटू- जितने का में हूँ…!

छोटू- कैसे….?

मोटू- अबे जिस दिन में पैदा हुआ, उसी दिन तो वो पापा बने….!!

JOKES 9:

JOKES 10:

बॉयफ्रेंड- व्हाट्सएप अपडेट कर लो…!

गर्लफ्रेंड- कैसे करते हैं….?

बॉयफ्रेंड- प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो…!

गर्लफ्रेंड- हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है,

जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं….??

Exit mobile version