आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
JOKE 1:
साली की शादी थी. ऐसे में मंडप में दुल्हन बनी साली काफी देर से सिर झुकाए बैठी थी.
साली को ऐसा देख उसकी होने वाली सास बोली .. सास: वाह.कितनी संस्कारी हैं मेरी होने वाली बहू.. तबसे नज़रें झुकाए बैठी है.
जीजा: जो वहीँ मौजूद थे.तनतनाते हुए बोले.ज्यादा खुश मत होइए मांजी.साली साहिबा अपने फोन में व्यस्त हैं इसलिए नज़रें नीची हैं बस.
JOKE 2:
JOKE 3:
साली और जीजा जी की बाते ही निराली….
साली जीजा जी 4 साल में 5 बच्चे हो गये, ये क्या कर रहे हो आप ?
जीजा जी साली जी आपने ही तो बोला था मेरी बहन को कभी खाली पेट नहीं रखना,
देख लो एक महीने भी काली पेट नहीं रखा….
JOKE 4:
जीजा: तुम्हारी बहन मुझसे बहुत प्यार करती है.
साली: हां, पता है तभी तो इतना प्यारा एसएमएस भेजा है दीदी ने.
जीजा: क्या लिखा है उसमें?
साली: लिखा है,कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को, बस से उड़ा देना मेरे परवाने को.
JOKE 5:
साली: दीदी आप जीजू को ए.जी. क्यूं बोलती हैं?
दीदी: अरे मैं सभ्य हूं ना इसलिए अब उन्हें भरे बाजार में अबे गधे (ए.जी.) नही बोल सकती ना इसलिए एजी से ही काम चला लेती हूं.
JOKE 6:
जीजा (हाथ में सिगरेट छुपा कर): बताओ मेरे हाथ में क्या है?
पागल साली: रेलगाड़ी?
जीजा: वो कैसे?
साली: आपके हाथ से धुंआ निकल रहा है ना इसलिए.
JOKE 7:
साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?
जीजा : प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि
की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो
और भगवान् मजे लेने के मूड में हों
JOKE 8:
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
JOKE 9:
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??
JOKE 10:
पत्नी चिल्ला कर बोली – आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति – क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति – मेरा दिमाग मत खाओ,
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर – अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊँगा
JOKE 11:
एक बार एक जीजा-साली ट्रेन में सफ़र कर रहे थे. कुछ दूर जाते ही रात हो गयी. ऐसे में जीजा को नींद आने लग गयी.
साली: जो अबतक नॉन-स्टॉप बातें किये जा रही थी वो अपने जीजा से पूछती है..जीजू अच्छा एक बात बताओ..
जीजा: साली साहिबा वो छोड़िये.आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिये.
साली: जी जीजू पूछिए. जीजा: क्या हम रात में मियां-बीवी की तरह रह सकते है?
साली: शरमाते हुए.जैसा आपको ठीक लगे.
जीजा: हाँ तो बकवास बंद करो और चुपचाप सो जाओ.