BCCI : मौजूदा समय में देखा जाए तो आईपीएल खेला जा रहा है, जिस दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया, जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को मौका मिला, जिन्हें ग्रेड के हिसाब से अलग-अलग सैलरी दी जाती है, पर इस वक्त टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भी नहीं किया है. इसके बावजूद भी यह खिलाड़ी ए प्लस ग्रेड में मौजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ कर मोटी कमाई कर रहा हैं जिस पर विश्वास कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.
BCCI: रोहित- कोहली को पछाड़ कर मोटी कमाई कर रहा ये खिलाड़ी
हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वेंकटेश अय्यर है, जो हमेशा टीम इंडिया के अंदर- बाहर होते रहते हैं. इस बार आईपीएल के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की, उसमें कहीं भी वेंकटेश का नाम शामिल नहीं है. इसके बावजूद भी आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह खिलाड़ी रोहित और विराट से भी मोटी तगड़ी कमाई करते हैं.
हम ऐस आ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी में इस खिलाड़ी पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पानी की तरह पैसा बहाया और 23.75 करोड रुपए की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया. इतनी मोटी रकम तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को भी आईपीएल में नहीं मिली है.
BCCI ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में नहीं दिया मौका
भारत के लिए 2021 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वेंकटेश को एक समय में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जाता था, लेकिन निरंतर वह अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए. 9 टी-20 मुकाबला खेलने के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और 2022 के बाद से ही वह टीम से बाहर है और इस बार तो बीसीसीआई ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया. इसके बावजूद भी आईपीएल से यह खिलाड़ी हर साल तगड़ी कमाई कर रहा है.
इस सीजन नहीं कर पाए कोई कमाल
इस सीजन वेंकटेश अय्यर को जितने में खरीदा गया है, उससे कम ही राशि रोहित शर्मा को मिलेगी. ए प्लस कैटेगरी में होने के कारण उन्हें बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़, वही मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें 16.30 करोड़ की रकम में जो रिटेन किया गया है, दोनों को मिलाकर 23.30 करोड रुपए उनके खाते में आएंगे. ऐसे में अभी भी उनकी ये रकम वेंकटेश अय्यर को मिलने वाली रकम से काफी कम है. हालांकि अभी तक आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं जो 8 मैचो में केवल अपनी टीम केकेआर के लिए 135 रन बनाने में सफल हुए.