Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,6…..अफगान क्रिकेट इतिहास का ऐतिहासिक पल, 303 रन की पारी में 565 मिनट और 430 बॉल तक टिका रहा ये बल्लेबाज

Cricket Record

Afghanistan Cricket: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. आज हम टीम के ऐसे ही एक धुरंधर खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और जब यह खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो उनके सामने गेंदबाजों की हवा पूरी तरह टाइट नजर आई.

बालर यह सोच ही नहीं पा रहे थे कि आखिर इस खिलाड़ी को किस तरह पवेलियन भेजा जाए. इस अफगानी बल्लेबाज ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम के लिए तिहरा शतक लगाया और मैच विनिंग पारी खेली.

Afghanistan Cricket: 565 मिनट में खेली 303 रन की पारी

हम यहां जिस खिलाड़ी के तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बहिर शाह हैं, जिन्होंने आलोकोजा अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में यह इनिंग खेली थी. उन्होंने अपनी टीम के लिए 465 गेंद का सामना करते हुए 303 रन की नाबाद पारी खेली. बहिर ने अपनी पारी के दौरान 36 चौके और एक छक्का लगाया.

बहिर शाह ने 65.6 के स्ट्राइक रेट से यह स्कोर खड़ा किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम किया और कुल 565 मिनट तक बल्लेबाजी की. टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जब पूरी तरह से फ्लॉप हो गए, तब बहिर शाह ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई और यह तिहरे शतक के साथ नाबाद पारी खेली. जब यह खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंदबाज ने इन्हे आउट करने के लिए लाख कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए.

138 रन से टीम को जिताया

इस मुकाबले की बात करें तो स्पिन घर रीजन और बूस्ट रीजन के बीच यह मुकाबला खेला गया, जिसमें स्पिन घर रीजन की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए बूस्ट रीजन की टीम ने 355 और 155 का स्कोर बनाया.

इसके जवाब में स्पिन घर की टीम ने सातवें दिन 648 का स्कोर बनाकर पहले इनिंग और 138 रन से इस मुकाबले को जीत लिया, जहां टीम के लिए 303 रन की नाबाद पारी खेलने वाले बहिर शाह प्लेयर ऑफ द मैच रहे . उनके तूफान में विरोधी गेंदबाज इस कदर उड़े कि उनका कुछ आता पता नहीं चला. इन्होंने काफी लंबे समय तक अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की और अंत में जीत का उन्हें इनाम मिला.

Read Also: IPL 2025: नीता अंबानी को लगा बड़ा फटका, इस कारण मैच नहीं खेल पाएगा 16.35 करोड़ी खिलाड़ी

Exit mobile version