Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम (Team India) को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है, फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि तीसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिर किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे….
अभिषेक, हर्षित की जगह पक्की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाना है, इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, आपको बता दें, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत (Team India) को मुश्किल परिस्थितियों में संभाला था ऐसे में तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में इन दोनों की जगह पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से 5 टी20 मैचों के लिए भारत के 16 नामों की लिस्ट हुई तैयार, 8 कुंवारे खिलाड़ियों को एक साथ मिला मौका
रिंकू सिंह की वापसी
होबार्ट टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है। आपको बता दें, रिंकू को आखिरी बार भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने चौका मारकर भारत को खिताब जिताया था।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा और मेलबर्न में हुए टी20 मैच में उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। हालांकि, अब होबार्ट टी20 से पहले ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं। दरअसल दूसरे टी20 मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है इस मैच में वह महज 4 रन बनाकर चलते बने, ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह को शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
तीसरे टी20 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नवंबर में होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, गिल (कप्तान), हार्दिक, पंत, जडेजा, बुमराह
