Posted inक्रिकेट

Honor ने लांच की अपनी जादुई कैमरा वाली शानदार स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत

Honor Magic 4 Pro

Honor Magic 4 सीरीज को आज MWC 2022 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में Huawei ने ग्लोबली लांच कर दिया है. इस नयी Magic 4 सीरीज में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के इस्तेमाल के साथ-साथ 50MP प्राइमरी सेंसर का भी सपोर्ट दिया है. दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग और OLED डिस्प्ले को सपोर्ट करते हैं, तो चलिए एक नजर डालते हैं फोन के प्राइस और फीचर्स पर.

Honor Magic 4 Pro और Magic 4 का प्राइस

हॉनर Magic 4 Pro को Cyan, Gold और Black कलर ऑप्शन में पेश किया है जबकि Magic 4 ब्लू, गोल्ड, वाइट और ब्लैक कलर के साथ आता है. अगर कीमत की बात करे तो Magic 4 Pro में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 1099 यूरो (भारतीय मुद्रा 93,000 रुपये) जबकि Magic 4 के इतनी की रैम और स्टोरेज मॉडल को 899 यूरो (भारतीय मुद्रा 76,000 रुपये) की कीमत में लांच किया गया है.

Honor Magic 4 Pro के फीचर्स

फोन में सामने की तरफ 6.81 इंच की FHD+ LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ दी गयी है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19.54:9 रखा गया है. इसके अलावा डिस्प्ले HDR10+ और IMAX Enhanced Certified भी है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल 8GB रैम के साथ किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP का वाइड प्राइमरी कैमरा 50MP के ही अल्ट्रा वाइड और 64MP के पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा लेंस के साथ दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलता है. बायोमैट्रिक के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है और साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है.

Honor

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर यहां 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz/5GHz) 2×2 MIMO,HE160, 4096 QAM, ब्लूटूथ 5.2, GPS / AGPS / GLONASS / BeiDou / Galileo, USB टाइप-C पोर्ट, NFC आदि को शामिल किया गया है. पॉवर के लिए इसमें 4,600mAh की बड़ी बैटरी 100W वायर्ड एंड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Honor Magic 4 के फीचर्स

फोन में सामने की तरफ 6.81 इंच की FHD+ LTPO ड्यूल कर्व डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ दी गयी है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19.54:9 रखा गया है. इसके अलावा डिस्प्ले HDR10+ और IMAX Enhanced Certified भी है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल 8GB रैम के साथ किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP का वाइड प्राइमरी कैमरा 50MP के ही अल्ट्रा वाइड और 8MP के पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा लेंस के साथ दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप में 50x डिजिटल ज़ूम के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलता है. बायोमैट्रिक के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है और साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर यहां 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz/5GHz) 2×2 MIMO,HE160, 4096 QAM, ब्लूटूथ 5.2, GPS / AGPS / GLONASS / BeiDou / Galileo, USB टाइप-C पोर्ट, NFC आदि को शामिल किया गया है. पॉवर के लिए इसमें 4,800mAh की बड़ी बैटरी 66W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

ये भी पढ़े:

OnePlus लांच करने वाला है सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

OnePlus ने लांच किया फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत

Realme ने GT 2 सीरीज के तहत लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

Exit mobile version