Posted inक्रिकेट

कितने दिन और क्रिकेट खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? पूर्व भारतीय दिग्गज की भविष्यवाणी से फैंस में मची हलचल

How Many More Days Will Rohit Sharma And Virat Kohli Play Cricket?
Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli: टीम इंडिया के दो सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खत्म होने के साथ ही टी20 प्रारूप से सन्यांस की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से फैंस इस दोनों दिग्गजों को वनडे और टेस्ट करियर को लेकर भी अटकलें लगा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मगर इसी बीच टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

कब तक खेलेंगे Rohit Sharma and Virat Kohli?

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि रोहित शर्मा अगले 2 साल आसानी से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। वहीं, विराट कोहली की फिटनेस को देखते हुए भज्जी ने उनके करियर में 5 साल और जोड़े हैं। हरभजन की इस भविष्यवाणी के मुताबिक रोहित 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। आइये आपको बताते हैं कि हरभजन सिंह ने क्या कुछ कहा है?

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने पर ये तेज गेंदबाज करेगा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू

क्या बोले हरभजन सिंह?

Harbhajan Singh

44 साल के हरभजन सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “रोहित आसानी से दो साल और खेल सकते हैं। विराट कोहली की फिटनेस को देखते हुए आप उन्हें पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। आप विराट के साथ खेलने वाले किसी भी 19 वर्षीय खिलाड़ी से पूछें। विराट उनसे आगे निकल जाएंगे। वह बहुत फिट हैं। हलांकि, यह पूरी तरह से उन पर निर्भर करता है। अगर वे फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम जीत रही है, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।”

टेस्ट क्रिकेट में हैं बहुमूल्य

Rohit And Virat

हरभजन सिंह ने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रोहित और विराट (Rohit Sharma and Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट में अधिक समय तक खेलने की जरुरत है, जिससे युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा,

“रेड बॉल क्रिकेट में इन दोनों (Rohit Sharma and Virat Kohli) खिलाड़ियों को लोगों की अपेक्षा से थोड़ा ज्यादा खेलने की जरूरत है। आपको सभी फ़ॉर्मेट में अनुभव की जरूरत होती है, चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट। आपको उभरती हुई प्रतिभा को निखारने के लिए अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत होती है।”

यह भी पढ़ें : रोहित – विराट समेत ये 4 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी 2024, चकनाचूर हुए भारतीय फैंस के सपने

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version