Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE 14 OCTOBER 2020: 400 सस्ता हुआ चांदी, सोने के दाम में आई भारी गिरावट

Gold Price 14 October 2020: 400 सस्ता हुआ चांदी, सोने के दाम में आई भारी गिरावट

कारोबारी सत्र में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों बदलाव देखने को मिला है. खुदरा बाजार में सोने चांदी की कीमत में मामूली गिरावट आई जिसमें सोने का भाव 51034 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी में लगभग ₹400 तक गिरावट आ चुकी है. पिछले दिनों सोना लगभग 51147 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत बाजार खुलने पर लगभग 62628 प्रति किलोग्राम थी जबकि मार्केट बंद होने के बाद यह 62188 प्रति किलोग्राम तक आ पहुंची.

इससे पहले भी कारोबारी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज कर चुके हैं जिसमें 22 कैरेट सोने की कीमत 46747 प्रति 10 ग्राम की और बाजार खुलने के बाद यह कीमत 46851 प्रति 10 ग्राम रही. बात अगर पिछले सप्ताह के की जाए तो उस समय भी सोना सस्ता हुआ था. शुक्रवार को बाजार 50718 पर खुला था और इसमें बढ़त होने के बाद यह 50878 पर बंद हुआ. वैसे तो उस समय सोना 50000 में था, लेकिन 6 अक्टूबर के बाद सोने की कीमत लगभग 51000 के आसपास हो गई.

दिल्ली सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत

तीन सत्रों में लगातार तेजी आने के बाद अब सोने की कीमत में गिरावट आई है. वैश्विक बाजारों में भी दिल्ली सराफा में सोने की कीमत पे ₹135 तक गिरावट पाई गई. 13 अक्टूबर को दिल्ली के सर्राफा बाजारों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 51,989 थी. इससे पहले भी सोना प्रति 10 ग्राम 52,122 रुपये पर बंद हुआ था. बात की जा चांदी की तो इसकी कीमतों में भी गिरावट पाई गई है. 63,860 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चांदी अभी भी इतने ही रेट पर है.

सोने की कीमत अब 51000 से ऊपर हो गई है. 28 सितंबर के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट आई है शुरुआती इसी समय में दिनों में गोल्ड की कीमत 49739 प्रति 10 ग्राम थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के विश्लेषक पटेल ने भी इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, ” डॉलर में अमेरिकी प्रोत्साहन को लेकर उम्मीद में शेयर बाजार की मजबूती के कारण सोने की कीमतों में भी दबाव रहा”. सोने की कीमत 1,919 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी लगभग 24.89 डॉलर प्रति औंस तक रही.

 

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version