Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट में नई पीढ़ी के सितारों की बात हो और उसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम शामिल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने हाल के वर्षों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।
मैदान पर लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी कमाई और नेटवर्थ भी तेजी से बढ़ी है। तो आइए जानते हैं अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति और आय के स्रोत के बारे में विस्तार से……
IPL से करते है करोड़ों की कमाई
युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की संपत्ति बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रहा है। शर्मा ने 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती वर्षों में उनकी कीमत महज 55 लाख रुपये के करीब थी, लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने अपने खेल से प्रभाव डाला, वैसे-वैसे उनकी कीमत आसमान छूने लगी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2022 से 2024 तक उन्हें हर सीजन 6.5 करोड़ रुपये दिए। वहीं, IPL 2025 में तो उन्हें बंपर कॉन्ट्रैक्ट मिला और उनकी सैलरी बढ़कर सीधे 14 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह IPL से ही उन्होंने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…..7 रन एक्स्ट्रा के और 8 रन पर पूरी टीम OUT, टी20 इंटरनेशनल मैच का बना भद्दा मजाक
BCCI से होती है बंपर कमाई
आईपीएल के अलावा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को BCCI से भी अच्छी खासी कमाई होती है। वह बोर्ड के ग्रेड-सी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा जब वह भारतीय टीम के लिए खेलते हैं तो प्रति T20I मैच 3 लाख रुपये मैच फीस भी दी जाती है। यानी राष्ट्रीय टीम से भी उनकी इनकम का मजबूत स्रोत है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हुआ इजाफा
सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अभिषेक (Abhishek Sharma) की आय में इजाफा हुआ है। विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह विज्ञापनों और स्पॉन्सरशिप डील्स से करीब 6 से 8 लाख रुपये सालाना कमा लेते हैं। हालांकि यह आंकड़ा IPL और BCCI की कमाई की तुलना में कम है, लेकिन लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आने वाले समय में इसमें बड़ी बढ़ोतरी की संभावना है।
Abhishek Sharma नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की कुल नेटवर्थ फिलहाल लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये आंकी जाती है। इसमें उनकी सैलरी, IPL कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य आय के स्रोत शामिल हैं। यह आंकड़ा इस बात को साबित करता है कि उन्होंने कम उम्र में ही वित्तीय सफलता भी हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W…, धोनी के छोटे भाई ने अंग्रेजों का उतारा भूत, सिर्फ इतनी सी गेंदों में चटका डाले ढेरों विकेट