Posted inक्रिकेट

कितने अमीर हैं श्रेयस अय्यर? क्रिकेट से लेकर ब्रैंड एंडोर्समेंट से करोड़ों में होती है कमाई

How-Rich-Is-Shreyas-Iyer-He-Earns-Crores-From-Cricket-To-Brand-Endorsements

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) इन दिनों सुर्खियों में है। अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन और स्टाइलिश बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मैदान पर उनकी शानदार परियों के अलावा उनके लग्जरी लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है।

इसी कड़ी में आज हम आपको अय्यर की करोड़ों की कमाई के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, बीसीसीआई अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट और लग्ज़री संपत्तियाँ शामिल हैं।

कितने अमीर है Shreyas Iyer?

Shreyas Iyer

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कुल संपत्ति लगभग रु 65 करोड़ आंकी जाती है।, जिसमें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, बीसीसीआई अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल है। आपको बता दें, श्रेयस की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.72 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।

इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके है, जहां उनकी सैलरी करोड़ों में रही। कुल मिलाकर उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक रु 70 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, इस टीम में मिली जगह

बीसीसीआई से मिलते है करोड़ों रुपए

वही अगर बीसीसीआई की बात करें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पहले ग्रेड-B कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ था, जिसके तहत उन्हें हर साल ₹3 करोड़ मिलते थे। हालांकि 2024 में उनका यह अनुबंध समाप्त कर दिया गया, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेलते समय उन्हें मैच फीस और अन्य सुविधाओं से अच्छी कमाई होती रही है।

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते है करोड़ों

इसके अलावा श्रेयस (Shreyas Iyer) कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। BoAt, Manyavar, Dream11, CEAT, Myprotein, Google Pixel और Fresca Juices जैसे ब्रांड्स उनके एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। इन डील्स से उनकी आय करोड़ों में होती है और यही वजह है कि उनका नेट वर्थ लगातार बढ़ रहा है।

श्रेयस अय्यर अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। मुंबई के लोढ़ा वर्ल्ड टॉवर में उनका शानदार ₹11.85 करोड़ का अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है, जिसमें **Audi S5, Mercedes

यह भी पढ़ें: UAE में सिर्फ मेहमान बनकर रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिलेगा एक भी मैच खेलने का मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version