आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर जब से बीसीसीआई ने एक हफ्ते का ब्रेक लगाया है, उसके बाद से तरह-तरह के कयास और समीकरण बनाए जा रहे हैं. भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया.
अभी तक इस लीग के 57वें मुकाबले खेले जा चुके हैं और जैसे ही 58 वां मुकाबले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया, वैसे ही बीच मुकाबले में अचानक सायरन बजने लगा और सभी को स्टेडियम से बाहर निकला जाने लगा. इस मुकाबले को आनन-फानन में रद्द करना पड़ा, अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर यह लीग रद्द भी होती है तो किस तरह से चैंपियन टीम की घोषणा होगी.
IPL 2025 रद्द होने पर क्या होगा
इस वक्त हजारों लाखों क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) रद्द हो गया तो फिर क्या होगा तो आपको बता दे कि अगर ऐसी स्थिति आती भी है तो किसी भी टीम को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा, क्योंकि आईपीएल के नियमों में यह साफ तौर पर बताया गया है कि जब तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा, तब तक आधिकारिक रूप से किसी भी टीम को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा.
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो मुकाबला रद्द हुआ था उसे लेकर भी फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या यह मैच दोबारा शुरू होगा तो आपको बता दे की बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस मुकाबले को दोबारा से आयोजित करने की तैयारी में है लेकिन यह सारी बातें स्थिति पर निर्भर करती है कि देश में सुरक्षा को लेकर किस तरह की स्थिति नजर आती है.
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्वाइंट्स टेबल में शुभ्मन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचो में आंठ जीत के साथ 16 अंक लेकर टेबल टॉपर बनी हुई है. वही रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के भी 16 अंक है, जिसने 11 में से आठ मुकाबले जीते हैं लेकिन गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट इन से थोड़ा बेहतर है.
तीसरे नंबर पर 11 मुकाबले में सात जीत और 15 अंक के साथ पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर, हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है जिसके 14 अंक है. पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली 13 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स है, छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसके 11 अंक है. वही सातवें नंबर पर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के 10 अंक है. आठवें नंबर पर सात अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और नवे और दसवें नंबर पर 6-6 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स है.