आईपीएल 2025 का आगाज शानदार तरीके से हुआ है, जहां में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक रोचक मुकाबला होने वाला है. दोनों ही टीम ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला जीतने के साथ शुरुआत की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बडा़ ही रोचक और कांटे की टक्कर वाला होगा, जिसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है.
CSK के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
चेन्नई सुपर किंग जैसी टीम के खिलाफ आरसीबी अपनी मजबूत प्लेइंग 11 को लेकर इस मुकाबले में उतर सकती है. अपनी जीत के लय को बरकरार रखने के लिए आरसीबी टीम में ज्यादा बदलाव करना नहीं चाहेगी. जिस तरह से पिछले मैच में विराट कोहली और फिल शाल्ट की जोड़ी ने अर्धशतक लगाया, इसी तरह की उम्मीद चेन्नई सुपर किंग (CSK) के खिलाफ की जा रही है. टीम के पास टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं और यह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर है.
शानदार लय में है आरसीबी के खिलाड़ी
आरसीबी के खिलाड़ियों की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस लीग के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स जो डिफेंडिंग चैंपियन है, उन्हें उन्हीं के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हरा दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहले मैच को जीत कर दो अंक हासिल कर लिए हैं, जहां बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में आरसीबी की टीम काफी शानदार नजर आई. टीम की तरफ से क्रुणाल पांड्या, जोश हाजलेवुड, यश दयाल, रशीख सलाम डार और सूयश शर्मा ने सफलता हासिल की. यही वजह है कि पिछली बार की तरह इस मैच में भी आरसीबी तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरना चाहेगी.
पहले मैच में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच जो खेला गया, उसमें कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद आरसीबी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से 17 वें ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया और सात विकेट से जीत कर आईपीएल की शानदार तरीके से शुरुआत की. सीएसके (CSK) के खिलाफ भी टीम इसी रणनीति के साथ उतरना चाहेगी.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली, फिल शाल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकोब बैथल, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, नुवान तुशारा, राशिख सलाम, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. सीएसके के खिलाफ अभी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: Asia Cup के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, सूर्या की कप्तानी में सभी 11 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका