Huge-Blow-For-Team-India-During-The-Semi-Final-Shubman-Gill-Went-Out-Of-The-Field-Due-To-Injury

Shubman Gill: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने है। टॉस जीता था भारतीय टीम ने और उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया को उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। हालांकि इस दौरान भारत के लिए एक बुरी खबर आई। दरअसल शुभमन को बल्लेबाजी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

चोट के चलते मैदान से बाहर गए Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इस समय अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। पहले तो रोहित शर्मा एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। वहीं उनके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की। गिल (Shubman Gill) को मुंबई की गर्मी रास नहीं आई और वह मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए। हालांकि वह मैदान से बाहर नहीं आना चाहते थे, मगर कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर उन्हें जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ICC रैंकिंग में बनाया दबदबा, रोहित-विराट के बाद सिराज से लेकर इन 3 गेंदबाजों ने लगाई लंबी छलांग

न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर टीम इंडिया

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का पहले सेमीफाइनल में आमना-सामना है। सिक्का उछला और टीम इंडिया के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को उनके ओपनर्स ने एक धमाकेदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इसके बाद गिल और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई। वहीं गिल के जाने के बाद कोहली का साथ निभाने आए हैं दूसरे धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।

IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन