Axar Patel: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला आज शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 25 रन से जीत लिया है। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार तीसरी जीत है। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
जीत की हैट्रिक लगाने के बाद Axar Patel ने कही ये बात
आईपीएल 2025 का 17 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा हर 25 रन से जीत लिया है। इस सीजन दिल्ली की टीम ये लगातार तीसरी जीत है। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि,“मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह आसान होगा (तीनों मैच लगातार जीतना)। हमारी जीत में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, टीम का संतुलन अच्छा लग रहा है। एक कप्तान के तौर पर तीन में से तीन मैच जीतना अच्छा लग रहा है। मैं खुद को बचा रहा था (आज ज़्यादा गेंदबाजी नहीं करने के कारण) और मेरी एक उंगली भी चोटिल है। हर मैच में कुछ बेहतरीन कैच और कुछ ड्रॉप भी होते हैं। एक कप्तान के तौर पर, मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक एक भी परफेक्ट मैच खेला है। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है, इसमें कभी भी गति बदल सकती है।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई सुपर किंग्स को घर में घुसकर 25 रनों से दी मात
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया अजी। दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है और आईपीएल 2025 में उसका अजेय अभियान जारी है। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। दिल्ली की इस जीत के हीरो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल रहे। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 77 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….. पिता बनते ही गरजने लगा इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, तूफानी अंदाज में कूट डाले 77 रन