Posted inक्रिकेट

” सुनकर बुरा लगा…” ,युजी चहल से एलिमनी लेने के सवाल पर धनाश्री ने पहली बार तोड़ी चुप्पी,कही बड़ी बात

&Quot;I Felt Bad Hearing That...&Quot;, Dhanashree Broke Her Silence For The First Time On The Question Of Taking Alimony From Yuzvendra Chahal.
"I felt bad hearing that...", Dhanashree broke her silence for the first time on the question of taking alimony from Yuzvendra Chahal.

Dhanashree: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree) पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें फैल रही थीं. हाल ही में अफवाहें सामने आईं कि अगर दोनों अलग होते हैं, तो धनाश्री चहल से भारी भरकम एलिमनी (गुजारा भत्ता) ले सकती हैं. इस विषय पर अब खुद धनाश्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

“ये सब सुनकर बुरा लगा”

Dhanashree Verma

धनाश्री वर्मा (Dhanashree) ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि उन्हें इस तरह की बातें सुनकर बहुत बुरा लगा. उन्होंने कहा, “रिश्तों को लेकर बेवजह अटकलें लगाना और किसी महिला की छवि पर सवाल उठाना गलत है. मैंने कभी भी पैसों या एलिमनी के बारे में नहीं सोचा. यह सब सिर्फ अफवाह है.”

Also Read…जया बच्चन ने निरहुआ को शूटिंग में डंडे से धुना, अभिनेता ने खुद सुनाई आपबीती

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

धनाश्री वर्मा (Dhanashree) और चहल की जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. दोनों के डांस वीडियो और प्यारे पल फैंस खूब पसंद करते हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरी की खबरें वायरल हो रही थीं. इस बीच एलिमनी वाली अफवाह ने और भी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन धनाश्री की इस साफ-सुथरी प्रतिक्रिया के बाद अब कई फैंस ने राहत की सांस ली है.

फैंस ने जताया समर्थन

धनाश्री वर्मा (Dhanashree) के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका समर्थन किया. फैंस ने लिखा कि अफवाहें फैलाना गलत है और एक महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. वहीं कई लोगों ने चहल और धनाश्री की जोड़ी को ‘परफेक्ट कपल’ बताया और कहा कि उन्हें साथ देखकर अच्छा लगता है.

धनाश्री ने अंत में यही कहा कि उनकी और चहल की निजी जिंदगी को लेकर लोग अफवाहें न फैलाएं। उन्होंने साफ कहा कि उनका ध्यान अपने करियर और परिवार पर है. अब देखना यह होगा कि चहल खुद इस पूरे मामले पर कब खुलकर बोलते हैं।

Dhanashree से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version