Posted inक्रिकेट

‘मेरे पास कहने के लिए…..’ RCB से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बताई हार की वजह, इस खिलाड़ी की मौजूदगी को बताया खास

I-Have-Something-To-Say-After-Losing-To-Rcb-Hardik-Pandya-Told-The-Reason-For-The-Defeat-Said-The-Presence-Of-This-Player-Was-Special

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसे रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने 12 रन से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 221 रन बनाए जवाब में एमआई 209 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसने 12 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम की हार वजह बताई है। तो आइए जानते है क्या बोले पांड्या…

Hardik Pandya ने बताई हार की वजह

Hardik Pandya

आरसीबी से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि, विकेट वाकई बहुत अच्छा था। मैं बस यही सोच रहा था कि हम फिर से दो हिट से चूक गए, मेरे पास कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है। (क्या 221 बराबर या उससे ज़्यादा था?) विकेट जिस तरह का था, गेंदबाज़ों के लिए थोड़ा मुश्किल था। आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाज़ों पर कठोर नहीं होना चाहता। यह एक कठिन ट्रैक था, हमारे पास ज़्यादा विकल्प नहीं थे। बस पिछले गेम में, रो उपलब्ध नहीं था, इसलिए हमें किसी को ऊपर भेजना पड़ा और इसलिए हमने नमन को ऊपर प्रमोट किया था, वो वापस आए इसलिए हमें उन्हें नीचे बल्लेबाज़ी करानी पड़ी।”

यह भी पढ़ें: CSK के बाद RCB ने उतारा मुंबई का कर्ज, 10 साल के बाद घर में घुसकर 12 रनों से रौंदा

तिलक वर्मा की तारीफ

Hardik Pandya

आगे कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तिलक वर्मा की पारी पर बात करते हुए कहा कि, “वह (तिलक) शानदार था। पिछले गेम में, बहुत सी चीज़ें हुईं। लोगों ने इसके बारे में बहुत सी बातें बनाईं, लेकिन लोगों को नहीं पता कि पिछले दिन उसने बहुत ख़राब हिट लगाई थी। यह एक रणनीतिक फैसला था, लेकिन उसकी उंगली के कारण कोच को लगा कि यह बेहतर विकल्प है कि कोई नया खिलाड़ी आकर यह काम कर सकता है।” आज उसने शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह के खेलों में पावरप्ले बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कुछ ओवरों में हम बीच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे हम फिर से लक्ष्य का पीछा करने लगे। यह डेथ ओवरों में निष्पादन पर निर्भर करता है – हम उन गेंदों को नहीं खेल पाए।”

इस खिलाड़ी के होने से टीम को बताया खास

Hardik Pandya

आगे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बुमराह की मौजूदगी को लेकर कहा कि, “उसके (बुमराह) के होने से दुनिया की कोई भी टीम बहुत खास बन जाती है। वह आया और उसने अपना काम किया, उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं।जीवन में कभी पीछे मत हटो, हमेशा इसके सकारात्मक पक्ष को देखो। मैदान पर जाओ, अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करो और खुद का समर्थन करो। हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं, बस उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….वानखेड़े में 31 वर्षीय बल्लेबाज का आया तूफान, 200 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले इतने रन

Exit mobile version