Rajat Patidar: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा कर जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने यशस्वी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 173 रन बनाए थे। 174 रनों का पीछा करने उतरी पाटीदार एंड कंपनी ने 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। तो आइए जानते हैं क्या बोले पाटीदार….
Rajat Patidar ने कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के गढ़ में 9 विकेट से रौंदने के बाद आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,‘यह वाकई कमाल का था। गेंदबाजों ने जिस तरह से अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, उसे देखना अच्छा लगा। (लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए?) मुझे ऐसा नहीं लगता। जिस तरह से हमने पावरप्ले में गेंदबाजी की, वह वाकई खास था। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था। हम 150-170 का लक्ष्य लेकर चल रहे थे।’
कोहली – साल्ट की तारीफ
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘मुझे अपने गेंदबाजों से आत्मविश्वास मिलता है। वे किसी भी सतह और किसी भी चरण में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं, यह कमाल की बात है और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है। डगआउट से फिल साल्ट को बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा था। जिस तरह से विराट कोहली स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे वह भी काफी खास था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो जगह को देखती है, हम हमेशा सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’
आरसीबी के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
स्लो पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की आर्मी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। राजस्थान रॉयल्स को क्रुणाल पंड्या ने संजू सैमसन के रूप में पहला विकेट दिलाया था, इसके बाद आरआर के बल्लेबाज ना ही रन गति बढ़ा पाए और ना ही 20 ओवरों में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। वहीं, यश दयाल, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में डाला था। खास बात यह रही कि इस मैच में आरसीबी के किसी भी गेंदबाज ने 10 की इकॉनमी से रन खर्च नहीं किए।
ये भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4……23 वर्षीय युवा बल्लेबाज का घर में आया तूफान, विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर RCB के खिलाफ कूट डाले 75 रन