Posted inक्रिकेट

इब्राहिम अली खान(Ibrahim Ali Khan) और पलक तिवारी(Palak tiwari) सोशल मीडिया पर हो रहे है ट्रोल, जानें वजह

इब्राहिम अली खान(Ibrahim Ali Khan) और पलक तिवारी(Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर हो रहे है ट्रोल, जानें वजह

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (palak tiwari)  और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान( Ibrahim Ali Khan)  को कई बार एक साथ देखा गया है। अक्सर यह दोनों कई मौको पर साथ दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार दोनों स्टार किड्स को मुंबई के एक रेस्तरा में देखा गया हैं। जहाँ यह स्टार किड्स अपने दोस्तों के साथ डिनर पार्टी में आए थे।

स्टार किड्स को जमकर किया जा रहा ट्रोल

सोशल मीडिया पर पलक तिवारी ( palak tiwari) और अली इब्राहिम का एक विडियों वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से इन दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। इस वायरल वीडियों में पलक और इब्राहिम (Ibrahim) को भिखारियों को पैसे न दिए जाने और उन से सख्त व्यवहार करने के लिए ट्रोल किया जा  रहा हैं। यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। दोनों स्टाक किड्स को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने पलक और इब्राहिम का साथ देते हुए लिखा हैं, ऐसे लोगो को बढ़ावा न देकर दोनों स्टार किड्स ने सही किया हैं।

 

पलक तिवारी ने किया गरीब महिला को अनदेखा

पैपराजी भयानी ने यह वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर कियी हैं। वीडियों में देखा गया है कि पलक ( palak)  और इब्राहिम ( Ibrahim ) जब अपने दोस्तों के साथ रेस्तरां से निकलते है तो एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए पलक के पास पैसे मांगने आती। पलके तिवारी उस महिला को अनदेखा कर जा कर गाड़ी में बैठ जाती हैं। दूसरी तरफ इब्राहिम अली खान भी उस महिला को अनदेखा कर गाड़ी में बैठ वहाँ से जले जाते हैं।

यूजर्स ने किए कई कमेंट्स

इस वीडियों पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए। एक यूजर्स ने लिखा कि इतना पैसा है क्या करेंगे। एक यूजर्स ने लिखा की शायद इन दोनों का अफेयर चल रहा है, जब ही छुप छुप कर मिलते हैं।

बेहद ही खूबसूरत दिखाई दी पलक तिवारी

इस वीडियों में पलक तिवारी ( palak tiwari)  ने हरे रंग की स्कार्ट, सफेद क्रॉप टॉप और ग्रे रंग की जैकेट पहनी हुई हैं। साथ ही खुले बाल में पलक बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं इब्राहिम अली खान व्हाइट कैजुल लुक में दिखाई दिए।

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कर रहे एक दूसरे को डेट

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ( palak tiwari)  और इब्राहिम अली खान ( Ibrahim Ali Khan) कई बार एक साथ स्पॉट हुए हैं। कयास यह भी है कि दोनों एक साथ छुप छुप कर डेट कर रहे हैं। लेटेस्ट वायरल वीडियों के लिए पलक ने एक इटंरव्यू में कहा है कि ‘ हम बाहर थे और फँस गए थे और हम एक ग्रुप के साथ थे अकेले नहीं थे इसे गलत तरीके से दिखाया गया हैं। ‘मैं और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हमारी कभी कभी ही बात होती हैं।

पलक तिवारी इन प्रोजेक्ट्स पर कर रही है काम

पलक तिवारी ( palak tiwari) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक एक हॉरर फिल्म ‘रोजी द सैफरोन चैप्टर’ विवेक ओबेरॉय के साथ दिखाई देगी। वहीं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डायरेक्टर करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं।

Exit mobile version