Ibrahim Zadran Created History By Scoring A Century Against Australia Became First To Do So

Ibrahim Zadran: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए अफगान टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसका श्रेय सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) को जाता है। इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास रचते हुए शतक जड़ दिया। वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले किसी भी अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने सैंकड़ा नहीं जड़ा था।

Ibrahim Zadran ने रच दिया इतिहास

Ibrahim Zadran
Ibrahim Zadran

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही टीमें अब सेमीफाइनल की राहें तलाश रही हैं। ऐसे में अंतिम-4 में पहुंचने के नजरिए से यह मुकाबला काफी अहम हो जाता है। मुकाबले में अभी तक के स्कोरकार्ड को देखें तो अफगानिस्तान ने पहली पारी में एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 129 रन ठोके। बता दें कि विश्व कप के इतिहास में किसी भी अफगानी खिलाड़ी का यह पहला शतक है।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला बना सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ विजेता, 200 की स्ट्राइक रेट से कूटे सबसे ज्यादा रन

अफगानिस्तान ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Afg Vs Aus
Afg Vs Aus

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) आमने-सामने है। सिक्का उछला और अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए अफगान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। रहमनुल्ला गुरबाज ने 21 रन बनाए। इसके बाद रहमत शाह (30) और हशमतुल्ला (26) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। हालांकि असली काम इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने किया जिन्होंने 143 गेंदों पर 129 रन ठोके। इन पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया।

 

शार्दुल ठाकुर की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य