Icc Announced Icc Odi Rankings Shubman Gill Is Set To Snatch Number One Crown From Babar Azam

ICC ODI Rankings: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खुमार इस समय हर क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।  5 अक्टूबर को इसका आगाज हुआ था। अब तक इस टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारे मैच एक से बढ़कर एक देखने को मिले हैं। वहीं कई सारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इसका असर आईसीसी द्वारा जारी ताजा एकदिवसीय रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भी हुआ है। किन खिलाड़ियों ने इस लिस्ट में छलांग लगाई है और कौन से खिलाड़ी रैंकिंग में खिसके हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।

बाबर आजम को रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भारी नुकसान

Babar Azam
Babar Azam

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच ताजा एकदिवसीय रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी की है। इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। बता दें कि अब उनके 829 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं। वहीं शुभमन गिल अब उनके केवल 6 रेटिंग प्वॉइंट दूर है। उनकी एक अच्छी परफॉर्मेंस उन्हें टॉप पर पहुंचा देगी। वहीं वर्ल्ड कप 2023 में तीन शतक जड़ने वाले क्विंटन डिकॉक ने तीन स्थान, तो उनके साथी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने चार स्थान की छलांग लगाकर क्रमश: तीसरा और चौथा पायदान कब्जा लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) के निरंतर अच्छे प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी हुआ है, और वह अब पाचवें नंबर पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मज सिराज का दिखा जलवा

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में गेंदबाजों की अगर बात करें तो यहां पहले स्थान के लिए दो खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर है। पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के 670 रेटिंग प्वॉइंट है। वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 6 विकेट चटकाए हैं, उनके अब 668 प्वॉइंट है। अगले मुकाबले में अगर सिराज कुछ विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो वह एक बार फिर शीर्ष पायदान पर काबिज हो जाएंगे। उनके बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज हैं जिनके 656 अंक हैं।

ऑलराउंडर की रैंकिंग में इन खिलाड़ियों का दबदबा

Hardik Pandya
Hardik Pandya

ऑलराउंडर की लिस्ट में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पहला स्थान कब्जा कर के बैठे हुए हैं। बता दें कि उनके 324 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उनके 301 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में अपनी छाप छोड़ी है। वह अब आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नौवें पायदान पर मौजूद हैं।

 

रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें