Posted inक्रिकेट

वनडे विश्वकप 2023 को लेकर ICC ने पाकिस्तान से पूछा सीधा सवाल, कहा ‘भारत में खेलोगे या नहीं?’

वनडे विश्वकप 2023 को लेकर Icc ने पाकिस्तान से पूछा सीधा सवाल, कहा ‘भारत में खेलोगे या नहीं?’
वनडे विश्वकप 2023 को लेकर ICC ने पाकिस्तान से पूछा सीधा सवाल, कहा ‘भारत में खेलोगे या नहीं?’

वनडे विश्वकप 2023: को लेकर ICC ने पाकिस्तान से पूछा सीधा सवाल, कहा ‘भारत में खेलोगे या नहीं?’इसी साल अक्टूबर और नवंबर महीने में आईसीसी का सबसे बड़ा ईवेंट यानि एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन होने जा रहा है और इसका आयोजन पूर्ण रूप से भारत में ही होना है। लेकिन, विश्व कप में बाधा डालने को तैयार हमेशा की तरह पाकिस्तान ने अपनी कुकरतूतें शुरू कर दी है। एशिया कप 2023 को लेकर चल रहे हालिया विवाद के बाद पाकिस्तान की टीम ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब भारत पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेल सकता है तो पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप में भारत नहीं जाएगी। अब इस मामले में आईसीसी ने भी दखल दी है।

आईसीसी ने कही स्पष्ट बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस हाल ही में लाहौर पहुंचे हैं ताकि वह अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में पाकिस्तान की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अंतिम आश्वासन ले सकें। इस दौरान सूत्रों का कहना है कि आईसीसी ने पाक बोर्ड से सीधा सवाल किया है कि वह भारत जाएगा या नहीं?

बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने भी कहा है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान की धरती पर नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी विश्व कप में इंडिया नहीं जाने वाला। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह भी मानना है कि एशिया कप और विश्व कप दोनों ही हाइब्रिड मॉडल के तहत ही किए जाएं।

हाइब्रिड मॉडल को लेकर चिंतित आईसीसी

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि आईसीसी और वर्ल्ड कप का मेजबान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर काफी चिंतित हैं। नजम ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव विश्वकप 2023 से पहले एशिया कप 2023 के लिए दिया है, मगर अधिकारी इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं कि यदि इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए इस मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान टीम के भारत में खेलने के सवाल पर आईसीसी से वर्ल्ड कप में भी इस मॉडल को लागू करने के लिए कहने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023 में गुजरात का प्रदर्शन देख खुश हुए रिकी पोंटिंग, BCCI से हार्दिक पांड्या को WTC फाइनल खिलाने की सिफारिश

ICC ने पाकिस्तान को दी ‘भीख’, WTC फ़ाइनल से बाहर होने के बावजूद बावजूद मिलेंगे इतने लाख रूपए

Exit mobile version