Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले, ICC ने एक युवा क्रिकेटर पर प्रतिबंध लगाकर बड़ी कार्रवाई की है। यह अनुशासनात्मक कदम इस Asia Cup 2025 से ठीक पहले एक बड़ा झटका है। खिलाड़ी को ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है। यह फैसला आईसीसी की जीरो टोलरेंस की नीति को दर्शाता है। इस प्रतिबंध ने क्रिकेट जगत में चर्चाओं को जन्म दे दिया है….
Asia Cup 2025 : ICC ने इस युवा खिलाड़ी को किया बैन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले एक युवा खिलाड़ी पर आईसीसी द्वारा बैन लगाए जाने के बाद फैंस को भी झटका लगा है, क्योंकि एक महत्वूर्ण टूर्नामेंट से पहले किसी खिलाड़ी पर बैन न सिर्फ उसके आत्मविश्वास बल्कि टीम की उम्मीदों को भी तोड़ देगा।
एशिया कप से पहले जिस खिलाड़ी पर आईसीसी ने बैन लगाया है वो ज़िम्बाब्वे महिला टीम की ऑलराउंडर केलिस नधलोवु हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनकी गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है।
19 वर्षीय स्पिनर केलिस की 26 जुलाई को बेलफ़ास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान मैच अधिकारियों ने रिपोर्ट की थी, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी की गहन समीक्षा की गई, जिसमें उनकी गेंदबाजी तय नियमों के अनुसार नहीं थी, इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया।
यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 से पहले खेल जगत में आया आंसूओं का सैलाब, रोड़ एक्सीडेंट में भारतीय क्रिकेटर का निधन
आईसीसी गेंदबाजी नियमों के तहत हुआ निलंबन
आईसीसी गेंदबाजी नियमों के अनुच्छेद 6.1 के अनुसार, नधलोवु का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनका पुनर्मूल्यांकन यह साबित नहीं कर देता कि उनका गेंदबाजी एक्शन कानूनी मानकों के अनुरूप है।
इस फैसले को इस युवा खिलाड़ी के लिए एक झटका माना जा रहा है, जो वनडे और टी20 दोनों में ज़िम्बाब्वे के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि यह निलंबन प्रक्रियागत है और इसका उद्देश्य खिलाड़ी को गेंदबाजी एक्शन सुधारने का मौका देना है।
नधलोवु के उभरते करियर में आई रुकावट
नधलोवु को ज़िम्बाब्वे की सबसे होनहार क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2023 में पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के दौरान देश की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और तब से वह सीनियर टीम की नियमित सदस्य बन गई हैं।
अब तक, उन्होंने 13 महिला वनडे और 51 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज़िम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 19 और 44 विकेट लिए हैं, और सभी प्रारूपों में उनका गेंदबाजी औसत लगभग 19 का रहा है।