Posted inक्रिकेट

तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, आईसीसी ने पूरी टीम पर लगाया जुर्माना

तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, आईसीसी ने पूरी टीम पर लगाया जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज श्रीलंका क्रिकेट टीम के हाथ से निकल चुकी है। दूसरे मैच में टीम मेजबान टीम ने वापसी तो की थी, लेकिन दीपक चाहर की बल्लेबाजी ने उन्हें जीत दर्ज नहीं करने दी। मगर अब सीरीज गंवाने के बाद Sri Lanka टीम को एक और झटका लगा है। आईसीसी ने उनपर स्लो ओवर रन रेट के लिए जुर्माना लगाया है। ICC मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह प्रतिबंध तब लगाया जब दासुन शनाका की अगुवाई वाली घरेलू टीम को निर्धारित समय में एक ओवर पीछे पाया गया था।

पूरी टीम पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना

आर.प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने एक रोमांचक जीत अपने नाम की। इसी के साथ मेजबान टीम के हाथ से वनडे सीरीज भी निकल गई।

दरअसल, आईसीसी ने कोलंबो में भारत के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में स्लो ओवर-रेट के लिए श्रीलंका पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी द्वारा कहा गया है कि श्रीलंकाई टीम की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा और आईसीसी विश्व कप सुपर लीग में उसके खाते में से एक अंक हटा दिया गया है। आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह प्रतिबंध तब लगाया जब दासुन शनाका की अगुवाई वाली घरेलू टीम को निर्धारित समय में एक ओवर पीछे पाया गया।

तीसरे वनडे में सिर्फ सम्मान बचाने के लिए उतरेगी श्रीलंका

Sri Lanka और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में एक ओर जहां टीम इंडिया मेजबानों को क्लीन स्वीप करना चाहेगी, तो वहीं मेजबान टीम आखिरी मैच को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी।

हालांकि वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। जिसमें यकीनन Sri Lanka टीम वापसी कर मेहमानों से बदला लेना चाहेगी।

Exit mobile version