Posted inक्रिकेट

ICC ने किया ODI रैंकिंग का ऐलान, 6 मुकाबले जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, बाबर-रिजवान ने मारी लंबी छलांग

Icc Odi Ranking Announced, Indian Players Suffered Loss, Babar-Rizwan Took A Huge Leap

ICC ODI Ranking: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भले ही पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है। मगर हरी जर्सी वाली टीम के कई खिलाड़ियों इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका फायदा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी ताजा ODI रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में मिला है। वहीं, भारत के वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में कोई विशेष लाभ नहीं मिला है। आइये आपको बताते है कि ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में किस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है।

 ICC ODI Ranking में टॉप पर पंहुचे पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण सबसे खतरनाक माना जा रहा था, लेकिन अभी तक उनके प्रदर्शन में वो धार नहीं आई। हालांकि, एक तेज गेंदबाज है, जिसने लगातार विकेट चटकाकर टीम को टूर्नामेंट में जीवित रखने में बड़ी भूमिका निभाई है और वो गेंदबाज हैं शाहीन शाह अफरीदी।

अफरीदी ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। दोनों ने 16 विकेट लिए हैं। अब अफरीदी को अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में पाकिस्तानी गेंदबाज ने 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्ज़ा कर लिया है।

इस सूची में मौजूद भारतीय गेंदबाजों को नुकसान झेलना पड़ा है। मोहम्मद सिराज दूसरे से तीसरे और कुलदीप यादव छठे से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 से पहले इन दो खिलाड़ियों को रिलीज करने का किया ऐलान!, एक तो हैं करोड़ों का मालिक 

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पाकिस्तान का दबदबा

Babar Azam

आईसीसी की टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में भी पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म नंबर एक की पोजीशन पर मौजूद हैं। वहीं, उनसे ठीक नीचे दूसरे स्थान पर युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। बाबर के खाते में 828 अंक हैं, जबकि शुभमन के 816 अंक हैं।

इसके बाद तीसरे स्थान पर वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक हैं। उनके पास 765 रेटिंग पॉइंट हैं। इस सूची में पांचवें स्थान पर रोहित शर्मा (743 अंक) और सातवें स्थान विराट कोहली (735) के रूप में दो और भारतीय बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदने के लिए न्यूजीलैंड ने चला बड़ा दांव, अचानक खूनी बाउंसर फेंकने वाले घातक गेंदबाज को टीम में किया शामिल 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version