Posted inक्रिकेट

ICC Ranking: विराट-गिल ने लगाई लंबी छलांग, तो सिराज को हुआ घाटा, बाबर आजम की बादशाहत पर मंडराया खतरा 

Icc Ranking: विराट-गिल ने लगाई लंबी छलांग, तो सिराज को हुआ घाटा, बाबर आजम की बादशाहत पर मंडराया खतरा 
ICC Ranking: विराट-गिल ने लगाई लंबी छलांग, तो सिराज को हुआ घाटा, बाबर आजम की बादशाहत पर मंडराया खतरा 

आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी गई है। इस बार की रैंकिंग में भी हर बार की तरह ही बहुत भारी उलटफेर दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने बेहतरीन छलांग मारी है, तो वहीं अब वे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टक्‍कर देने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। हालाँकि, भारतीय टीम के प्‍लेयर्स ने इस साल की रैंकिंग के दौरान इतना ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन, इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेटरों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। यही कारण है कि टीम के तीन स्टार बल्लेबाज टॉप 10 की सूची में आए हैं।

कोहली ने लगाई छलांग

आपको बताते चलें कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC Ranking) में टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अब सातवें नंबर पर पहुँच चुके हैं। अब उनकी रेटिंग 719 हो चुकी है। उनको इस बार दो नंबर का लाभ मिला है, पहले वे नौवें नंबर पर थे। हालाँकि, किंग विराट कोहली की उछाल के बाद भी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, ओडीआई की रैंकिंग में गिल अभी भी नंबर पांच पर कब्‍जा जमा कर बैठे हुए हैं।

वहीं भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो वे भी नंबर आठ पर पहुँच चुके हैं। उनकी रेटिंग अब 707 हो चुकी है। यानी असली स्पर्धा यहां पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच चल रही है। ओडीआई में नंबर एक बल्‍लेबाज अभी भी पाकिस्तान क्रिकेटर बाबर आजम हैं। उनकी रेटिंग 887 हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर रासी वैन डेर डूसन हैं, जिनकी रेटिंग कुल 777 है। वनडे में तीसरे नंबर के बल्‍लेबाज भी पाकिस्‍तान के इमाम उल हक हैं।

केएल राहुल की टीम का चैंपियन बनना तय! IPL 2023 से पहले फॉर्म में लौटा 16 करोड़ का खिलाड़ी, 19 गेंदों में मचा दी तबाही

सिराज को लगा झटका

वनडे में गेंदबाजों की बात की जाए तो जोश हेजलवुड 705 की रेटिंग के साथ पहले नंबर के गेंदबाज बने हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्‍ट मौजूद हैं। जिनकी रेटिंग 701 है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज अब तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। उनकी रेटिंग 691 है। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क हैं। दुनिया के टॉप 5 गेंदबाजों में इस बार अफगानिस्तान के राशिद खान भी शामिल हो चुके हैं, जिनकी रेटिंग 659 है। इसके बाद यदि ऑलराउंडर की बात करें तो बंगलादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर हैं।

इसे भी पढ़ें:- डेब्यू से पहले रोहित शर्मा दूध बेच के करते थे अपना गुजारा, फिर IPL का सुपरस्टार बनकर रचा इतिहास 

Exit mobile version