Posted inक्रिकेट

ICC Rankings : पाकिस्तान की इज्जत हुई तारतार, टीम इंडिया ने इन देशों को पीछे छोड़ते हुए तीनों फॉर्मेट में हासिल किया नंबर 1 ताज 

Icc Rankings : पाकिस्तान की इज्जत हुई तारतार, टीम इंडिया ने इन देशों को पीछे छोड़ते हुए तीनों फॉर्मेट में हासिल किया नंबर 1 ताज 
ICC Rankings : पाकिस्तान की इज्जत हुई तारतार, टीम इंडिया ने इन देशों को पीछे छोड़ते हुए तीनों फॉर्मेट में हासिल किया नंबर 1 ताज 

Indian cricket team:समूचे भारतवर्ष में इन दिनों आईपीएल की खुमारी छाई हुई है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों से भारतीय टीम ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं खेली है। लेकिन उसके बाद भी आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारतीय टीम ने अपना परचम लहरा दिया है। सिर्फ टीम की रैंकिंग में ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का ही जलवा हर जगह छाया हुआ है। आईसीसी के द्वारा जारी की गई सूची में भारतीय टीम दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जो सभी फॉर्मेट में टॉप 3 में बरकरार है।

t20 और टेस्ट में शीर्ष पर चल रही है भारतीय टीम

आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग में t20 क्रिकेट में भारतीय टीम नंबर एक पर काबिज है। भारतीय टीम (Indian cricket team)के 267 पॉइंट है वही उसके पीछे इंग्लैंड की टीम है जिसके सिर्फ 259 पॉइंट है। तीसरे नंबर पर कीवी टीम है जो 256 अंक लेकर भारत के काफी पीछे है। सिर्फ t20 क्रिकेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी भारत का जलवा बरकरार है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम 121 पॉइंट लेकर पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया जिसे भारत ने हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में हराया था वह 116 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

“चीकू मैंगो से ज्यादा स्वीट है…”, विराट कोहली ने जड़ा शतक, तो नवीन उल हक से फैंस ने लिए जमकर मजे, Swiggy ने भी किया ट्रोल 

एकदिवसीय रैंकिंग में भी भारत को हुआ है फायदा

टेस्ट और टी20 में कब्जा जमाने के बाद अब बात एकदिवसीय मुकाबलों की आती है। एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर 115 पॉइंट लेकर मौजूद है। वही पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 118 अंक लेकर शीर्ष पर है वही पाकिस्तान की टीम 116 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। एकदिवसीय मुकाबलों में भी भारतीय टीम(Indian cricket team) नंबर एक की रैंकिंग से ज्यादा दूर नहीं है। आईपीएल की समाप्ति के बाद एकदिवसीय विश्व कप में भारत के पास नंबर एक स्पॉट हासिल करने का मौका रहेगा। आईसीसी की रैंकिंग को देखकर साफ पता चल रहा है कि भारतीय टीम की रैंकिंग कितनी शानदार है और इसी वजह से विश्व क्रिकेट में यह बात कही जा रही है कि भारत क्रिकेट में सबसे मजबूत देश है।

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: एक नो बॉल ने बदल डाली चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत, ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया शानदार फायदा

Exit mobile version