ICC Sentenced 3 Players : आईसीसी ना सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन करता है बल्कि खेल के नियमों को निर्धारित भी करता है. अगर कोई खिलाड़ी इन नियमों का उल्लघंन करता है तो आईसीसी (ICC Sentenced 3 Players) उन्हें सजा भी सुनाती है. इस बार आईसीसी ने एक नहीं, 3 खिलाड़ियों को नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए सजा सुनाई है. चलिए तो जानते हैं क्या है पूरा मामला और कौन हैं ये 3 खिलाड़ी?
ICC Sentenced 3 Players: आईसीसी की 3 खिलाड़ियों पर गिरी गाज
दरअसल, आईसीसी (ICC Sentenced 3 Players) ने जिन तीन खिलाड़ियों को सजा सुनाई है उनमें से एक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ घटिया इशारें किए थे. लिहाजा, हारिस को आईसीसी ने दो मैचों से बैन कर दिया है. बता दें कि, रऊफ को अपनी हरकत के लिए ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में 2 डिमेरिट पॉइंट मिले थे और फाइनल में ऐसी ही हरकत के लिए 2 डिमेरिट पॉइंट उनके खाते में आए.
अब चार डिमेरिट पॉइंट होने की वजह से हारिस रऊफ को आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले और दूसरे वनडे से बैन कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. जबकि, साहिबजादा को भी एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है.
हारिश रऊफ पर लगा 30 प्रतिशत जुर्माना
हारिश रऊफ के साथ आईसीसी (ICC Sentenced 3 Players) ने टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को भी आड़े हाथ लिया है. सूर्या को 2 डिमेरिट पॉइंट मिले हैं. साथ ही उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा था कि, हमारी ये जीत आर्मी को समर्पित है.
बुमराह और अर्शदीप को क्या मिली सजा?
आईसीसी (ICC Sentenced 3 Players) ने सूर्या द्वारा दिए गए बयान को राजनीति से जोड़ते हुए उन्हें मांफी मांगने के लिए कहा था. वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी आईसीसी ने ने नहीं बख्शा है. भारतीय तेंज गेंदबाज को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. जबकि अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने निर्दोष करार दिया है. लिहाजा, एशिया कप 2025 का विवाद आईसीसी की सजा के बाद फिर चर्चा में आ गया है.
ये भी पढ़ें: आईपीएल की नकल करना पड़ा इस देश को पड़ा भारी, आईसीसी ने बैन के साथ ठोका अरबों डॉलर का जुर्माना
