Posted inक्रिकेट

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ICC का बड़ा एक्शन, इस तूफानी गेंदबाज पर गिरी गाज

Icc-Takes-Big-Action-Before-Lords-Test-This-Stormy-Bowler-Is-In-Trouble

ICC: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।इस मैच से पहले आईसीसी (ICC) बड़े एक्शन में नजर आ रही है। आपको बता दें, तीसरे टेस्ट मैच से पहले आईसीसी ने एक तूफानी गेंदबाज पर बड़ा एक्शन लिया है।

जिसके बाद टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। तो आइए आपको बताते है कौन है ये खिलाड़ी…..

इस खिलाड़ी पर गिरी गाज

Icc

दअरसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो जिंबाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदई मातिगिमु है। आपको बता दें, कुंदई मातिगिमु पर आईसीसी (ICC) ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनपर उनकी मैच फीस का 15 परसेंट जुर्माना लगा दिया है। और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है।  जिम्बाम्बे और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

इस श्रृंखला के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज कुंदई मातिगिमु पर ‘अनुचित और खतरनाक’ तरीके से गेंद फेंकने के आरोप में आईसीसी ने उनपर कड़ा एक्शन लिया है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 72वें ओवर के दौरान हुई जब मातिगिमु ने गेंदबाजी करने के बाद वापसी आई गेंद को रोका और बल्लेबाज लुआन डि प्रीटोरियस की ओर फेंका जो उनकी कलाई पर लगी। हालांकि बल्लेबाज को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें: हार से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, 4 खूंखार खिलाडियों की रातों रात करवाई टीम में एंट्री

आईसीसी ने दी जानकारी

आपको बता दें, जिम्बाम्बे के तेज गेंदबाज मातिगिमु ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सपोर्टिव स्टाफ के लिए आईसीसी (ICC) की आचार संहिता के नियम 2.9 का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए कहा कि यह ‘इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी प्लेयर पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने’ से संबंधित है।

आपको बता दें, तेज गेंदबाज मातिगिमु ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी स्वीकार लिया है। जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है। आपको बता दें, यह 24 महीने में जिंबाब्वे के इस गेंदबाज द्वारा किया गया पहला अपराध है।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने मुंबई को कहा अलविदा, IPL 2026 से पहले थामा नई टीम का दामन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version