Posted inक्रिकेट

ICC Test Championship Points Table: पहला टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद पॉइंट टेबल पर जानिए किस स्थान पर है भारत

Ind Vs Nz Test Match
India vs New Zealand 1st Test

ICC Test Championship Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा है.  इस ने इस टेस्ट को जीतने के लिए आखिरी गेंद तक प्रयास किया, लेकिन ऐसा ना हो सका. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कीवी टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी.

भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दिन रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की. दोनों ने अपने खाते  में 7 विकेट जोड़े. यह मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत को चार प्वॉइंट्स मिले हैं, वहीं दूसरी ओर ICC Test Championship Points Table में 30 प्वॉइंट्स हो गए हैं,  इस लिस्ट में श्रीलंका सबसे ऊपर है, क्योंकि उसका परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स भारत से ज्यादा है. हालांकि टोटल प्वॉइंट्स के मामले में श्रीलंका भारत से काफी नीचे है, जहां उसके 12 प्वॉइंट्स हैं. वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में  भारत के सभी टीमों से अधिक पॉइंट हैं. पाकिस्तान भी इस अंक तालिका में 12 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है.

Icc Test Championship Points Table

ICC Test Championship Points Table: टीमों को प्वॉइंट्स कैसे मिलते हैं?

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट

इस बार ICC ने पॉइंट्स सिस्टम में  फेरबदल किया है. जिसमें  इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे. वहीं मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने O  यानी कोई पॉइंट्स नहीं दिया जाएगा.  इस तरह से टीमों का पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स तैयार किया जाता है.

Exit mobile version