Posted inक्रिकेट

आयरलैंड-बांग्लादेश की भिड़त में साउथ अफ्रीका को हुआ फायदा, अब ICC वर्ल्डकप में ये 8 टीमें होगी आमने-सामने 

Icc World Cup : साउथ अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई, अब ये टीमें होगी फाइनल में
ICC World Cup : साउथ अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई, अब ये टीमें होगी फाइनल में

ICC World Cup : जहां इस समय सभी क्रिकेट फैंस आईपीएल देखने में व्यस्त होंगे वहीं दूसरी तरफ इस साल अक्टूबर में भारतीय सरजमीं में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बारे में एक बड़ी खबर आ रही है । बता दे इस आईपीएल में सुपर 10 में क्वालीफाई करने वाली टॉप 8 टीम आखिर कार फिक्स हो गई और बाकी 2 टीमों का फैसला आगे इस साल में जिम्बाब्वे में होने वाली क्वालीफायर से होना वाला है । तो चलिए जानते है इस खबर को पूरी अच्छी से …

8वें पोजीशन के लिए थी साउथ अफ्रीका और आयरलैंड में भिड़ंत

इस साल अक्टूबर में भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप ( ICC World Cup ) के लिए 7 टीम तो पिछले कुछ महीनो से ही फिक्स हो गई थी लेकिन आखिरी 8वे पायदान के लिए साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के टीम के बीच में जंग जारी थी । आयरलैंड के पास इंग्लैंड में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करके आठवें पोजीशन को अपने नाम कर सकती थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकामयाब रही और जिसके वजह से अब साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर गई।

VIDEO: RCB के खिलाफ मुकाबले में दिखा अद्भुत नजारा, सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का पाठ पढ़ाते नजर आए ‘बेबी एबी’

आयरलैंड हुई बाहर , साउथ अफ्रीका हुई शामिल

कल आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जो बिना किसी परिणाम का खत्म हो गया जिसके वजह से अब आयरलैंड का आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टॉप 8 पोजीशन में फिनिश करने असंभव सा हो गया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया में होने वाली वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर गई । आयरलैंड के पास इसके बाद भी जिम्बाब्वे में होने वाली क्वालीफायर में जीतकर वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी ।

साउथ अफ्रीका बनी 8वी टीम

इंडिया में होने वाली वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही 7 टीम जिसमे मेजबान भारत , इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड , पाकिस्तान , बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्वालीफाई कर चुकी थी और अब साउथ अफ्रीका के क्वालीफाई करते हुए सुपर 10 के लिए 8 टीम फिक्स हो चुकी है । अब आखिरी 2 पोजीशन के लिए जिम्बाब्वे में होने वाली वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका , वेस्टइंडीज , आयरलैंड , नेपाल , नीदरलैंड , यूएसए , यूएई और स्कॉटलैंड जैसी टीमें आपस में भिड़ते हुए नजर आएगी ।

यह भी पढ़ें: “इसके आगे तो AB भी बेबी है” सूर्यकुमार यादव ने खेली 83 रनों की धमाकेदार पारी, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

Exit mobile version