WTC 2021-23: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में चल रहा है पहला टेस्ट मैच कल खत्म हो चूका है. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को इस मैच में 220 रन से हरा दिया है. मैच के स्कोर कार्ड पर नज़र डाले तो साउथ अफ्रिका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 367 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिसके जवाब में बांग्लादेश 298 पर आल आउट हो गयी. इसके बाद SA ने दूसरी पानी में 204 का स्कोर खड़ा किए लेकिन इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 53 रन के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किये.
Bangladesh have been bowled out for their second-lowest total in Tests!
South Africa win by 220 runs and go 1-0 up in the two-match series 👏
#WTC23 | #SAvBAN | https://t.co/cUjJUjqSna pic.twitter.com/RLqxfkChk7— ICC (@ICC) April 4, 2022
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) की अंक तालिका
इस टेस्ट मैच के बाद साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) के लिए 12 पॉइंट्स अर्जित कर लिए है. अगर हम अंक तालिका को देखें को अब साउथ अफ्रीका 66.66 विन -परसेंटेज के साथ 48 अंक प्राप्त कर लिए है. 48 अंक के साथ टीम दूसरे नंबर पर काबिज़ है. 2021-2023 अवधि में टीम ने यह तीसरी सीरीज खेली है. इस लिस्ट में लेटेस्ट अपडेट के बाद भी ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर 75 विन परसेंटेज और 72 पॉइंट के साथ बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.
ICC World Test Championship में इंडिया की स्थिति
इस टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) में अगर हम भारत की स्थिति देखे तो सबसे अधिक 77 पॉइंट्स लेकिन 58.33 विन परसेंटेज के साथ टीम तीसरे नंबर पर खड़ी हुई है. इंडिया ने खेली गयी 4 सीरीज में 6 मैच को जीता है लेकिन 3 मैच में हार का भी सामना किया है. इसके साथ 2 मैच ड्रा भी हुए है. यहाँ पर इंडिया को 3 ओवर की पेनल्टी मिलती है. इसके बाद पॉइंट टेबल में पाकिस्तान और श्री लंका का नंबर आता है जो क्रमश: 44 और 24 पॉइंट्स के साथ चौथे और पाचवें नंबर पर आते है.
इसके बाद न्यूज़ीलैण्ड में 3 सीरीज के तहत 2 मैच जीत कर 28 पॉइंट्स प्राप्त किये है और 38.88 विन परसेंटेज के साथ 6th पोजीशन पर है. वेस्ट इंडीज 7th पोजीशन पर 30 पॉइंट्स लेकिन 35.71 परसेंटेज के साथ काबिज़ है. 8th और 9th पोजीशन पर बांग्लादेश और इंग्लैंड है जो 3 सीरीज में अभी सिर्फ 1 मैच में जीत के साथ टेबल में सबसे नीचे है. इंग्लैंड को भी इंडिया की तरह 10 ओवर की पेनल्टी मिली है.
यह भी पढ़िए:
गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया
IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल
IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान