Posted inक्रिकेट

ICC का नया नियम, टी20 में कोई भी टीम की ये गलती तो भुगतना होगा कठोर दंड

Icc का नया नियम, टी20 में कोई भी टीम की ये गलती तो भुगतना होगा कठोर दंड

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने टी-20 मैचों के खेलने के तरीके में अहम बदलाव किया है। अब अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी कर रही टीम को एक चूक भारी पड़ेगा। आज से टी-20 में नया नियम लागू किया गया है, जिसमें निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं करने वाली टीम को बाकी बचे ओवर के लिए टीम का एक फिल्डर  30 गज के दायरे से बाहर नहीं खड़ा हो पाएगा।

ICC ने जारी किया नया नियम

टी-20 में अब धीमी गति पर कड़ी सजा देने का नया नियम ICC ने लागू किया है।ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया,

‘ओवर रेट के नियम पहले से तय हैं. इनके तहत फील्डिंग करने वाली टीम तय समय में आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में होनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अब बचे हुए ओवर्स में 30 गज से बाहर उनका एक फील्डर कम रहेगा.’

यह बदलाव आईसीसी क्रिकेट कमिटी की सिफारिश पर लागू किए गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित दी हंड्रेड टूर्नामेंट में इस तरह का नियम देखने के बाद विचार किया। ये नियम सभी फॉर्मेट में खेल की रफ्तार को सुधारने के लिए किया गया है।

नए नियमों के तहत 16 जनवरी को पहला मैच

टी-20 मुकाबलों में नया नियम की अनुमति देने के बाद इन नियमों के तहत पहला मैच 16 जनवरी को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच सबीना पार्क पर खेला जाएगा। तो वहीं महिला वर्ग में पहला मैच 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा।

ढाई मिनट का रहेगा ड्रिंक्स इंटरवल

ICC ने टी20 मुकाबलों के दौरान पारी के बीच में ड्रिंक्स इंटरवल को भी अनुमति दी है। यह इंटरवल ऑप्शनल रहेगा। यानी कोई टीम चाहे तो ले सकती है और नहीं चाहती तो जैसी मर्जी। यह ब्रेक की वृध्दि ढाई मिनट का रहेगा। अभी यह ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत द्विपक्षीय सीरीज के साथ होगी। इसके लिए दोनों टीमों को सीरीज शुरू होने से पहले आपस में सहमत होना पड़ेगा।

Exit mobile version