Posted inक्रिकेट

क्या IPL की एक हार टीम के करोड़ों डुबो देती है? जानकर आप को होगी हैरानी 

If-An-Ipl-Team-Lose-How-Much-Does-It-Lose

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है। बल्कि यह खेल, मनोरंजन और बिजनेस का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। इन दिनों क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के दीवाने हैं। खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं और फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच रहे हैं

लोगों को ये तो पता है कि कोई टीम जीतती है तो उसे ढेर सारी राशि मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है अगर कोई टीम हार जाती है तो उसे कितना नुकसान होता है? आइए जानते है इसके बारे में।

IPL का मैच हारने पर टीम को कितना नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल (IPL) 2024 की कमर्शियल वैल्यू 16.4 बिलियन डॉलर थी। मीडिया रिपोर्ट्स के इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि आईपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा बिजनेस मॉडल है। 40 से 50 प्रतिशत मीडिया अधिकार फ्रेंचाइजी को दिए जाते हैं। वहीं, टिकट बिक्री का 80 प्रतिशत हिस्सा भी टीम को जाता है।

इन चीजों से कमाती है आईपीएल की टीमें

आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी की आय के मुख्य स्रोत मीडिया अधिकार, टिकट बिक्री, प्रायोजन, मर्चेंडाइजिंग, ओटीटी प्लेटफॉर्म, फ्रेंचाइजी हिस्सेदारी बेचना और पुरस्कार राशि हैं। डिजिटल और टीवी अधिकारों से सबसे अधिक आय होती है। ब्रांड वैल्यू बढ़ने से टीमें अधिक प्रायोजन सौदे और विज्ञापन से लाभ कमाती हैं।

आईपीएल का एक मैच हारे मतलब हुआ भारी नुकसान

आईपीएल (IPL) में अगर कोई एक भी मैच हारता है तो उसके मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। दरअसल, एक टीम बनाने के लिए उसके मालिक एक-एक खिलाड़ी को करोड़ों-लाखों रुपये में खरीदते हैं।

इसके अलावा ब्रांडिंग और मैच के आयोजन में भी भारी भरकम खर्च होता है। ऐसे में अगर कोई टीम एक भी मैच हारती है तो उसके मालिक को भारी नुकसान होता है।

हारने से टीम की ब्रांड पर होता है असर

हर मैच में जीत और हार का असर टीम के ब्रांड और उसके प्रायोजकों पर पड़ता है। अगर कोई टीम लगातार हार रही है तो उसकी ब्रांड इमेज पर असर पड़ता है। इसका सीधा असर प्रायोजकों और ब्रांड एंबेसडर डील पर पड़ता है।

ब्रांड खास तौर पर उस टीम के साथ बने रहने को तैयार रहते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हो। आईपीएल (IPL) टीम के मालिक भी अपने शेयर बेचकर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। जब टीम की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है, तो निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ती है।

यह भी पढ़ें :  बीवी पकड़ी गई आशिक के साथ, पति ने लोटे से बहाया सिंदूर और बॉयफ्रेंड से करवा दी शादी, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version