Posted inक्रिकेट

अगर एशिया कप हारा भारत, तो सूर्यकुमार यादव से छिनेगी कप्तानी, फिर ये खिलाड़ी होगा नया T20 कप्तान

If India Loses The Asia Cup, Suryakumar Yadav Will Lose The Captaincy
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: शिया कप 2025 टीम इंडिया और खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। लंबे समय से भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी जीतने के लिए तरस रही है। ऐसे में इस बार चयनकर्ताओं और फैंस की निगाहें सूर्या की कप्तानी और टीम के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं। लेकिन अगर भारत एशिया कप में नाकाम रहता है, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी पर गाज गिर सकती है और टीम को नया नेता मिल सकता है।

सूर्या पर बड़ा दबाव

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलते वक्त उनसे काफी उम्मीदें थीं। उनकी कप्तानी में टीम ने घरेलू और विदेशी द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया भी है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में दबाव और परिस्थितियां बिल्कुल अलग होती हैं। एशिया कप में खराब प्रदर्शन सूर्या की लीडरशिप पर सवाल खड़े कर सकता है और बोर्ड अगले विकल्प की तलाश कर सकती है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

यह खिलाड़ी है भविष्य का कप्तान

अगर सूर्या एशिया कप में असफल रहते हैं, तो सबसे मजबूत दावेदार शुभमन गिल होंगे। गिल को पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए वाइस-कैप्टन बनाया गया है, जो इस बात का संकेत है कि बोर्ड उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार कर रहा है। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता, शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच उन्हें कप्तानी के लिए परफेक्ट उम्मीदवार बनाते हैं।

अनुभव और भरोसेमंद विकल्प

शुभमन गिल को पहले भी टी20 क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव मिल चुका है। उन्होंने घरेलू स्तर पर पंजाब का नेतृत्व किया है और भारत A टीम की ओर से भी जिम्मेदारी निभाई है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए उन्होंने अच्छा काम किया है और उनकी लीडरशिप क्वालिटी और भी निखरकर सामने आई। ऐसे में अगर भारत एशिया कप हारता है, तो बीसीसीआई के लिए गिल को टी20 कप्तानी सौंपना एक स्वाभाविक फैसला होगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया चयनकर्ताओं को जवाब, संकटमोचक बनकर जमाया करिश्माई शतक

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version