If India Vs New Zealand Semi Final Washes Out Team India Will Reach Into Final Learn How

Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जाने को बेताब होंगी। पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी, तब न्यूजीलैंड ने 18 रनों से बाजी मारी थी। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) उस हार का बदला लेने उतरेगी। हालांकि इस मैच से पूर्व आईसीसी ने नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों के तहत भारतीय टीम के पास सीधे फाइनल में जाने का अद्भुत मौका है। हालांकि यह कैसे होगा, उसके बारे में चलिए विस्तार से जानते हैं।

Team India की फाइनल में डायरेक्ट एंट्री!

Team India
Team India

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा। इस मैच से पूर्व आईसीसी (ICC) ने नॉक-आउट मैच से जुड़े कुछ नियमों की पुष्टि की है। इसके तहत अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच में बारिश होती है और मुकाबले नहीं हो पाता, इसे अगले दिन यानि रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच धुल जाता है तो प्वॉइंट्स टेबल में अंकों के हिसाब से जो टीम आगे होगी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश ने खलल डाला और दोनों दिन मैच का परिणाम नहीं निकला, तो टीम इंडिया (Team India) सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

दोनों टीमों के बीच आर-पार की होगी लड़ाई

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार 15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना-सामना होगा। टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक काफी शानदार रहा है, जहां उन्होंने अपने 9 में से 9 मैच जीतकर अंतिम-4 में एंट्री की। इस लिहाज से उनका पलड़ा इस मैच में भारी लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उस जीत के बाद उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को पटखनी दी थी। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को सतर्क रहना होगा।

सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर