Posted inक्रिकेट

बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ मैच, तो ये टीम बनेगी WTC फाइनल की चैपिंयन, मिलेगी इतनी बड़ी प्राइज मनी

बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ मैच, तो ये टीम बनेगी Wtc फाइनल की चैपिंयन, मिलेगी इतनी बड़ी प्राइज मनी

आईपीएल के 16वें सीजन की समाप्ति के बाद पूरी भारतीय टीम अब इंग्लैंड पहुँच चुकी हैं और WTC फाइनल (WTC Final 2023) की तैयारियों में लग चुकी हैं। टीम के तमाम खिलाड़ी इस दौरान खूब मेहनत भी कर रहे हैं। तीन बैच में इंग्लैंड पहुँची टीम इंडिया जीत के इरादे से ही 7 जून को मैदान में उतरने वाली हैं। इस दौरान भारत के पास कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी नहीं रहने वाले हैं, मगर उसके बावजूद भी जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वे सभी प्लेयर इस समय तगड़ी लय में नजर आ रहे हैं। आईपीएल में शानदार रन बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय में कैसा प्रदर्शन करते हैं वो देखने लायक होगा।

बारिश बनेगी रोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस 7 जून से WTC फाइनल मैच शुरू होने जा रहा है, उसी दौरान लंदन में बारिश की संभावनाएं भी बढ़ने वाली हैं। worldweatheronline के मुताबिक 7 से 11 जून के बीच लगातार बारिश होने की आशंका है। शुरुआती तीन दिन यानी कि सात से नौ जून को हल्की बारिश हो सकती है। मगर 10 से 11 जून को उससे थोड़ी ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है।

बता दें कि आईसीसी ने इस फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन किसी टेस्ट मैच के लिए केवल एक दिन का रिजर्व डे पर्याप्त नहीं होगा। दोनों टीमों के लिए ही ये चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें कि बारिश ने हाल ही में आईपीएल फाइनल मैच में बहुत भसड़ खड़ी कर दी थी, मैच रिजर्व डे तक भी गया था, मगर उस दिन भी बारिश हो गई।

कौनसी टीम को मिलेगी ट्रॉफी

गौरतलब है कि बारिश के कारण यदि मैच ड्रॉ हो जाता है तो कौनसी टीम को WTC का खिताब मिलेगा? ये सवाल इस समय सभी के मन में उठ रहा होगा। आईपीएल में तो जो टीम लीग मैचों में शीर्ष पर होती है उसी को खिताब देने का नियम हैं। लेकिन, आईसीसी में इस तरह का कोई नियम हैं। आईसीसी नियमों के अनुसार यदि फाइनल मैच में बारिश की बाधा से रिजर्व डे पर मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जिसके बाद WTC 2023 की ट्रॉफी दोनों टीमों के कप्तानों को दी जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें:-

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जायेगी नई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम में शामिल 8 युवा खिलाड़ी

वनडे विश्वकप 2023 को लेकर ICC ने पाकिस्तान से पूछा सीधा सवाल, कहा ‘भारत में खेलोगे या नहीं?’

Exit mobile version