ICC World Cup 2023: भारत में खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। सभी टीमों ने अपने 9-9 लीग मुकाबले खेल लिए हैं। 10 में से 4 टीमें जो अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब रही, उनमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है। पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में 16 नवंबर को आमने-सामने होंगी। इन नॉक-आउट मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला तो जिन नियमों के ज़रिए परिणाम निकालें जाएंगे, उन नियमों के आइए विस्तार से जानें।
बारिश से धुला मैच तो रिजर्व डे के दिन खेले जाएंगे मुकाबले

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के विजेता का फैसला अब चंद दिनों में हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होने हैं। इन मुकाबलों के दौरान अगर बारिश ने दस्तक दी, तो आईसीसी के नियमों के तहत इसका परिणाम निकाला जाएगा। बता दें कि उन नियमों के तहत, नॉक-आउट मैचों के लिए एक रिजर्व डे रखा गया। अगर किसी मैच में 19वें ओवर में बरासात हुई, तो मैच को 42 ओवरों का कर दिया जाएगा। वहीं अगर बरसात ने दुबारा दस्तक दी और निर्धारित समय तक मैच शुरु नहीं हुआ, तो इसे रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
रिजर्व डे के दिन भी हुई बारिश तो ऐसे निकलेगा परिणाम
सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों के दिन अगर बारिश हुई और ओवरों की कटौती की गई, तो रिजर्व डे के दिन उतने ही ओवरों का खेल होगा। साथ ही अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच बारिश के चलते धुला और परिणाम नहीं निकला, तो जो भी टीम अंक तालिका में टॉप पर होगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों दिन बारिश हुई, तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं फाइनल में अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच धुला, तो भारतीय टीम चैंपियन बन जाएगी।
सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर