Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। यह टूर्नामेंट न सिर्फ टीम इंडिया की फॉर्म टेस्ट करने का मौका है, बल्कि कई खिलाड़ियों के करियर का भविष्य तय कर सकता है। टी20 क्रिकेट में नए और युवा खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ रहा है, ऐसे में अगर कुछ सीनियर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से उम्मीदें पूरी नहीं कर पाए तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है। आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनका करियर इस एशिया कप में दांव पर लगा है।
इन 3 खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है टी20 करियर
1. संजू सैमसन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सैमसन के प्रदर्शन पर तलवार लटकी हुई है। अगर इस टूर्नामेंट में वह अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाते है, तो आने वाले समय में उनका टी20 टीम से पत्ता कट हो सकता है।
केएल राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है, अब ऐसे में अगर सैमसन एशिया कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते है। तो उनकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे छिपा ‘गुमनाम हीरो’, टीम इंडिया ने जिसे कर दिया था बाहर
2. शिवम दुबे
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर दुबे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है, तो शायद ही उन्हें सूर्या कुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में आगे मौका मिले। दरअसल टीम इंडिया में इस समय कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपनी पकड़ पक्की कर ली है। ऐसे में दुबे को टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए खुद को साबित करना होगा। अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहते है, तो उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा सकता है।
3. कुलदीप यादव
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुलदीप अगर फ्लॉप साबित होते है, तो ऐसे में उनका टी20 करियर समाप्त हो सकता है। दरअसल 30 वर्षीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है।
उन्हें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा गया था। जिसके बाद उन्हें स्क्वाड में तो शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब ऐसे में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों पर जड़ा भरोसा जता सकता है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी पर गिरी गाज, अचानक टूर्नामेंट से हुआ बाहर