Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हारने के बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के हार की मुख्य वजहों को लेकर चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। इसी बीच कुछ फैंस के अनुसार टीम इंडिया का टीम कॉमबीनेशन ठीक नहीं था,जिसके कारण टीम को हार झेलनी पड़ी। फैंस के अनुसार टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन हुए होते तो टीम इंडिया विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर सकती थी।
यह खिलाड़ी जीत देते Team India को विश्व कप

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर अपने नाम का डंका पूरे विश्व में बजाया,वहीं कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम को लेकर प्रश्न चिन्ह भी खड़े किए। विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलने वाली भारतीय टीम (Team India) के कुछ फैंस के अनुसार विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ी नहीं होते तो शायद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले को आसानी से जीत जाती। फैंस के अनुसार इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने चाहिए थे।
टीम इंडिया के प्लेइंग XI में होने चाहिय थे यह खिलाड़ी
कुछ फैंस का ऐसा मानना है की विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की अंतिम 11 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल किया जाना चाहिए था। जबकी दूसरी ओर उनका यह कहना है की सूर्यकुमार यादव की जगह यदि टीम इंडिया की विश्व कप स्क्वाड में संजु सैमसन को मौका देना चाहिए था। वह निचले क्रम में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते थे। यदि सिराज और सूर्या की जगह विश्व कप फाइनल में संजु सैमसन और आर अश्विन होते तो शायद टीम इंडिया के पास विश्व कप 2023 की ट्रॉफी होती।