Posted inक्रिकेट

अगर गूगल पर भूलकर भी सर्च की ये चीजें, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा और लगेगा 10 लाख का जुर्माना

If-You-Search-These-Things-On-Google-Even-By-Mistake-You-Will-Have-To-Face-Jail-And-A-Fine-Of-Rs-10-Lakh

Google:आज के समय में हम सभी गूगल (Google) का इस्तेमाल करते हैं। गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से हम किसी भी सवाल का जवाब पता लगा सकते हैं। लेकिन कई बार यूजर्स इस पर ऐसी चीजें सर्च करते हैं जो उन्हें परेशानी मेंं डाल सकते हैं। हालांकि, गूगल अपनी सिक्योरिटी को लेकर बेहद सतर्क रहता है। सिक्योरिटी को लेकर कंपनी की अपनी अलग पॉलिसी है जिसे वो एग्रेसिवली फॉलो करता है। बता दें कि गूगल जिस देश से ऑपरेट करता है वो वहीं के लोकल नियमों का पालन करता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आपको इस प्लेटफॉर्म पर सर्च करने से बचना चाहिए। अगर इनमें से कुछ भी गूगल पर सर्च किया तो आपको जेल भी हो सकती है।

1.बम बनाने का तरीका

अगर आप गूगल (Google) पर बम बनाने का तरीक सर्च कर रहे हैं तो आप बड़ी कानूनी मुसीबत में फंस सकते हैं और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। बता दें कि बम बनाना गैरकानूनी है और ऐसा करना गुनाह माना जाता है। अगर आपने गूगल पर बम वर्ड सर्च किया तो आपके आईपी एड्रेस को ट्रेक कर उससे जुड़ी सीधी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाएगी। अगर ऐसा होता है तो सुरक्षा एजेंसियां आप पर कार्रवाई भी कर सकती है।

2.गर्भपात का तरीका

अगर आप गूगल (Google) पर अबॉर्शन यानी गर्भपात के बारे में सर्च करेंगे तो गूगल प्लेटफॉर्म ऐसे कीवर्ड को जल्दी ही ट्रैक कर लेता है। ऐसे में ऑनलाइन सर्च करके गर्भपात के तरीके न ढूंढें,वरना आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। बता दें कि अगर आप बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के गर्भपात करवाते हैं तो यह गैरकानूनी है और इस वजह से आपको जेल जाना पड़ सकता है।

3.रिलीज से पहले फिल्म लीक करना

बता दें कि मूवी रिलीज होने से पहले किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक करना या फिर उस पाइरेटेड फिल्म को डाउनलोड करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। आप अगर ऐसा करते हैं तो आपको कम से कम 3 साल की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

4.आतंकी संगठन को सर्च करना

अगर आप गूगल (Google) पर किसी आतंकी संगठन से जुड़ने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं या ऐसे किसी संगठन से जुड़ते हैं तो, इन हालातों में आप पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहती है और फिर आप काफी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

5.किसी पीड़िता का नाम और फोटो शेयर करना

गूगल (Google) पर किसी ऐसी पीड़िता की फोटो या नाम को शेयर करना जिसके साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार हुआ,ये गैरकानूनी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जजमेंट दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया आदि पर किसी भी ऐसी महिला की फोटो पोस्ट नहीं करेगा। ऐसा करने पर उसे जेल जाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: ‘आज का मैच एकदम…’ गुजरात को रौंदने के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने की अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

हर्षित राणा को जिसके लिए भुगतनी पड़ी सजा, रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ वही कर गेंदबाज को किया ट्रोल, वायरल हुई तस्वीरें

Exit mobile version