Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया में हुए नज़रअंदाज, तो इन 2 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अमेरिका टीम में हुए शामिल

Ignored-In-Team-India-These-2-Players-Left-India

Team India: आमतौर हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन उनमें से चुनिंदा खुश क़िस्मत खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया (Team India) को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है। जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने मौके के लिए तरसते रहते हैं।

इन खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जो भारत छोड़कर दूसरे देश की टीम के लिए खेलना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के उन खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो अपना देश छोड़ अमेरिका की टीम में शामिल हो गए है।

अमेरिका टीम में शामिल हुए ये 2 भारतीय खिलाड़ी

1.हरमीत सिंह

Harmeet Singh

साल 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हरमीत सिंह की किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया। क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बाबजूद भी उन्हें भारत की सीनियर टीम (Team India) में जगह नहीं मिली। जिसके बाद मुंबई के इस खिलाड़ी ने अमेरिका का रूख किया और आज के दौर में अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह का ‘Bad Luck’ हैं प्रिया सरोज, सगाई होते ही खिलाड़ी की फूटी किस्मत, इतने दिनों के लिए टीम इंडिया से बाहर

2. सौरभ नेत्रवलकर

Saurabh Netravalkar

अमेरिका की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भी भारतीय मूल के हैं। आपको बता दें, सौरभ भारत (Team India) के लिए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, लेकिन मुंबई में जन्में तेज गेंदबाज के लिए आगे की राह आसान नहीं थी। कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले सौरभ को कॉर्नेल विश्वविद्यालय से एमएस करने के लिए स्कॉलरशिप मिली थी।

हालांकि, उन्होंने अपने अंदर के क्रिकेट को कभी मरने नहीं दिया। वह अमेरिका के सभी लोकल टूर्नामेंट में खेलते रहे ताकि एक दिन टीम में जगह मिल जाए। आज की तारीख में वह एक क्रिकेटर के अलावा ऑरेकल कंपनी में बतौर सीनियर मेंबर काम भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चेन्नई में बना इंग्लैंड के नौसिखिए बल्लेबाज का मजाक, चेपॉक में काम नहीं आया कोलकाता का बहाना

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version