Imam-Ul-Haq Facing Backlash On Internet After Video Of Him Laughing During National Anthem Went Viral

ENG vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 11 नवंबर को दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ पाकिस्तान विश्व कप 2023 से बाहर हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो राष्ट्रगान के वक्त का है। पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय उनकी टीम के खिलाड़ी इमाम उल हक जोकि इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

इमाम उल हक सोशल मीडिया पर हुए आलोचना के शिकार

Imam Ul Haq
Imam Ul Haq

इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग स्टेज का मैच है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान झोंकेंगी। बता दें कि ये दोनों खेमा पहले ही सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो चुकी हैं। मैच की शुरुआत में जब दोनों टीमों का राष्ट्रगान चल रहा था, उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रगान के दौरान इमाम उल हक (Imam Ul Haq) हंस रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जब से वायरल हुआ है, तब से पाकिस्तानी फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यारी-दोस्ती के चक्कर में रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया मौका, वर्ल्ड कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी नहीं किया बाहर

दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेगी अंत

Eng Vs Pak
Eng Vs Pak

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में आज यानि 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) की टीमें वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमने-सामने हैं। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसका मतलब है पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड पहले ही अंतिम-4 के दौर से बाहर हो गई थी। ऐसे में दोनों टीमें सम्मान बचाने के लिए लड़ेंगी, ताकि फैंस के चेहरे पर थोड़ी खुशी लाई जाए। चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से इंग्लैंड को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।

 

सिर्फ इतने रन और बना ले विराट कोहली, तो बन जाएंगे वर्ल्ड कप 2023 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’