Posted inक्रिकेट

5 गेंदबाज जिन्होंने अपने वनडे करियर में लुटाये सबसे ज्यादा रन, बल्लेबाजों ने खूब लगाए इनकी गेंदों पर चौके-छक्के

In-5-Bowlers-Ne-Apne-Odi-Career-Mein-Lutaye-Sabse-Jyada-Run

Bowlers: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के बल्ले से रन बरसना आम बात है, लेकिन कई बार गेंदबाजों के लिए यह फॉर्मेट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। कुछ दिग्गज गेंदबाज (Bowlers) ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन लुटाए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन 5 गेंदबाजों (Bowlers) के बारे में जिन्होंने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाए है और बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर खूब चौके-छक्के जड़े है।

इन 5 Bowlers ने अपने वनडे करियर में लुटाये सबसे ज्यादा रन

Bowlers

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 12326 रन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दुनिया के सबसे महान स्पिनरों (Bowlers) में शुमार मुरलीधरन का है, जिन्हेंने 534 विकेट झटके, लेकिन इतने लंबे करियर में 12,326 रन भी दिए। हालांकि उनके विकेट लेने की क्षमता ने अक्सर रन लुटाने के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। मुरलीधरन को बल्लेबाजों ने बड़े मैदानों में भी निशाना बनाया, लेकिन उनकी वैरिएशन और कंट्रोल के सामने कई बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में खूब खेले ये 5 खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में नहीं मिला एक मौका

2. संथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 11871 रन

इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Bowlers) का है। जी हां, चौकाने वाली बात यह है कि श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज संथ जयसूर्या अपने गेंदबाजी आंकड़ों में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने 445 वनडे मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में भी 323 विकेट लेने के दौरान 11,871 रन खर्च किए। बल्लेबाजों ने उनके स्लो बॉल और फ्लाइट डिलीवरी को खूब जमकर खेला। जयसूर्या अक्सर मिड ओवरों में गेंदबाजी करते थे, इसलिए उन्हें रन बचाने की बड़ी चुनौती झेलनी पड़ती थी।

3. वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 11812 रन

स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम (Bowlers) ने 356 वनडे में 502 विकेट झटके, लेकिन इस दौरान 11,812 रन भी दिए। उनकी बॉलिंग शानदार रही, लेकिन लंबे करियर और मुश्किल हालातों में लगातार खेलने के कारण वे भी रन देने में पीछे नहीं रहे। अकरम के खिलाफ कई बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में सतर्कता बरती, मगर डेथ ओवरों में उन्हें बड़े शॉट्स झेलने पड़े।

4.शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 13631 रन

‘बूम-बूम’ अफरीदी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे, लेकिन गेंदबाजी (Bolwers) के मोर्चे पर भी उन्होंने लंबा सफर तय किया। अफरीदी ने 398 वनडे में 395 विकेट लिए, मगर इसी दौरान 13631 रन लुटाए। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने अक्सर मिडल ओवरों में अटैक किया और लंबे छक्के लगाए। कई बार उनकी फ्लाइटेड गेंदें विपक्षी टीमों के लिए रन मशीन बन गईं।

5.जहीर खान (भारत) – 8,624 रन

भारत के बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज (Bolwers) जहीर खान ने 2000 के दशक में टीम इंडिया की गेंदबाजी का नेतृत्व किया। उन्होंने 194 वनडे में 282 विकेट झटके, लेकिन इसी दौरान 8,624 रन लुटाए। शुरुआती ओवरों में वे खतरनाक रहे, मगर डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ कई बार बड़े शॉट लगाए। खासकर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों ने उनकी गेंदों पर खूब रन बटोरे। बावजूद इसके, जहीर भारत के सबसे भरोसेमंद मैच विनरों में से एक रहे।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों कोच गंभीर ने रोहित शर्मा को हटा शुभमन गिल को बनाया टीम इंडिया का नया ODI कप्तान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version