Posted inक्रिकेट

बेहद खास अंदाज में बिग बी ने अपनी धर्मपत्नी जया को विश किया करवाचौथ, शेयर की फोटो

बेहद खास अंदाज में बिग बी ने अपनी धर्मपत्नी जया को विश किया करवाचौथ, शेयर की फोटो

मुंबई: करवाचौथ का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत करती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां भी मन चाहा पति पाने के लिए इस व्रत को करती हैं. आम महिलाओं की तरह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस व्रत को बहुत धूधाम से मनाते हैं. आज के दिन बहुत सी अभिनेत्रियां अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. ऐसे में इस खास मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अभी अपनी धर्मपत्नी जया बच्चन के लिए मीडिया पर खास पोस्ट किया है.

बिग बी बड़े ही खास अंदाज में अपनी पत्नी जया बच्चन को दी करवाचौथ की बधाई

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन हर छोटे-बड़े त्यौहार पर अपने फैंस को बधाई देते हैं. करवाचौथ के मौके पर भी बिग बी ने अपनी और जया बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और अपनी लवलेडी को करवाचौथ की बधाई दी.

बता दें बिग बी ट्वीटर पर जो फोटो शेयर की हैं वह उनकी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का एक सीन है. इस सीन में जया अमिताभ के गले लगे नजर आ रही हैं और अमिताभ भी उन्हें प्यार से थामे दिख रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने लिखा- आप सभी को करवाचौथ की अनेक शुभकामनाएं.

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम में करवा चौथ के सीन को दिखाया गया था जिसे फैंस आज भी खूब पसंद करते हैं. एक सीन में जहां जया अमिताभ के लिए व्रत रखे नजर आई थीं तो वहीं काजोल और शाहरुख के लिए व्रत करती हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान ने भी लीड रोल में दिखाई दिए थे.

अमिताभ बच्चन ने कभी खुशी कभी गम का करवाचौथ सीन शेयर कर जया को किया विश

वहीँ वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. यह शो टीआरपी में नंबर 1 हैं. अब तक उनके शो में बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स नजर आ चुके हैं. कृति सेनन, राजकुमार राव, शान, सोनू निगम, दीपिका पादुकोण, फराह खान, हेमा मालिनी जैसे कई सेलेब्स इस शो का हिस्सा बन चुके हैं.

वहीं अगर अमिताभ बच्चन के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म चेहरे में दिखाई दिए थे. अमिताभ की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थीं. अब बिग ही झुंड और मेडे में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे. इस फिल्म में आलिया और रणबीर पहली बार साथ काम करते दिखाई देंगे.

Exit mobile version