Posted inक्रिकेट

भारत को मिला हार्दिक पांड्या से ज़्यादा ख़तरनाक ऑलराउंडर, 8 विकेट चटकाकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी

In-Ipl-2025-India-Got-A-Dangerous-All-Rounder

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हर साल कोई नया सितारा उभरता है, और इस बार एक ऐसे ऑलराउंडर की चर्चा जोरों पर है, जिसे अगला हार्दिक पांड्या कहा जा रहा है। आईपीएल में अपनी धाक जमाने के लिए यह खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है। पंजाब किंग्स ने इस युवा ऑलराउंडर को आईपीएल 2025  मेगा ऑक्शन में महज 30 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उनके प्रदर्शन के बाद अब उनकी तुलना करोड़ों के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से की जा रही है।

IPL 2025 : श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिखा चुका है दम

आईपीएल 2025 (IPL 2025)  में पंजाब किंग्स (PBKS) की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जिन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। दिलचस्प बात यह है यह युवा ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर की कप्तानी में खेल चुका है।

यह भी पढ़ें-IPL के बीच इस क्रिकेटर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सरकार ने जब्त की सारी संपत्ति

IPL 2025 में अपना जलवा बिखेरने को तैयार यह ऑलराउंडर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज शाम पीबीकेएस का सामना GT से होना है और इस अहम मुकाबले से पहले हम जिस युवा ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं, उसका नाम सूर्यांश शेडगे है। सूर्यांश शेडगे ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया।

सूर्यांश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उन्होंने 9 मैचों में 131 रन बनाए और 8 विकेट झटके। उनकी तेज बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी ने उन्हें बेहतरीन फिनिशर के रूप में स्थापित किया है। अब आईपीएल 2025 में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें पंजाब की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।

क्या GT vs PBKS मैच में मिलेगा डेब्यू का मौका?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स  (Punjab Kings) उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी? अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह पंजाब की बैलेंसिंग को मजबूत करेंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS)  मुकाबले में  सूर्यांश को मौका मिल सकता है और यदि ऐसा होता है तो अय्यर की कप्तानी में उन्हें अपने प्रदर्शन का निखारने का एक बड़ा मंच मिल जाएगा।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने खेल से सबको प्रभावित करने के लिए सूर्यांश शेडगे पूरी तरह तैयार हैं। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि आईपीएल 2025 में अगर उन्हें मौका मिला, तो वह भारत के अगले बड़े ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-फैंस को लगा बड़ा झटका, IPL से 2 साल के लिए बैन हुई चेन्नई सुपर किंग्स

Exit mobile version